Loading election data...

परिसीमन विवाद में बच्चे, धात्री व गर्भवतियां पोषाहार से वंचित

आंगनबाड़ी केंद्र के लिए ग्रामीणों के क्षेत्र परिसीमन विवाद में कई नौनिहाल के साथ ही धात्री व गर्भवतियों को बीते एक वर्ष से पोषाहार से वंचित होना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:38 PM

अकबरनगर. आंगनबाड़ी केंद्र के लिए ग्रामीणों के क्षेत्र परिसीमन विवाद में कई नौनिहाल के साथ ही धात्री व गर्भवतियों को बीते एक वर्ष से पोषाहार से वंचित होना पड़ रहा है. परेशानी उत्पन्न होने का कारण यहां यह भी है कि सीडीपीओ ने विभाग को यह बता दिया कि उक्त वार्ड संख्या एक में कोई सरकारी भवन नहीं है, इसलिये आंगनबाड़ी केंद्र 96 को बगल के वार्ड दो में शिफ्ट कर दिया गया. यहां भी यह निजी भवन में संचालित है. अब इस वार्ड में दो-दो सेंटर हो गया है तो बगल के वार्ड में एक भी सेंटर नहीं है. इसके पोषक क्षेत्र के बच्चे, धात्री व गर्भवतियों को केंद्र से पोषाहार नहीं मिल रहा है. बात की जा रही है नगर पंचायत अकबरनगर के श्रीरामपुर कोठी टोला के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 96 की जिसे बगल के वार्ड में निजी केंद्र में किराया के मकान में चलाया जा रहा है. नगर पंचायत अध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को लिखा पत्र :नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने इस मामले को लेकर आयुक्त, डीएम, बीडीओ को पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. बताया गया कि नपं अकबरनगर के वार्ड संख्या एक और दो में पूर्व से एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित था, लेकिन केंद्र संख्या एक की सेविका रेशमा कुमारी ने अधिकारी को बताया कि वह अपने आवासीय वार्ड में केंद्र का संचालन करना चाहती है. वार्ड संख्या एक में निजी मकान में केंद्र का संचालन किया जा रहा था. वार्ड संख्या दो में सरकारी भवन मौजूद है. इसी आधार पर अधिकारी ने केंद्र संख्या 96 को वार्ड संख्या दो में संचालित करने का आदेश जारी कर दिया. फिलहाल सेविका वार्ड दो में केंद्र को एक निजी भवन में संचालित करने लगी. एक ही पोषाहार क्षेत्र में दो केंद्रों का संचालन होने पर बच्चे को लेकर केंद्र संख्या 95 और 96 के बीच जंग शुरू हो गया. जबकि वार्ड संख्या एक के बच्चे केंद्र के लाभ से वंचित हैं. वार्ड एक से केंद्र हटाने का ग्रामीणों ने किया था जम कर विरोध : केंद्र संख्या 96 को वार्ड एक से हटाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. बावजूद केंद्र को हटा लिया गया. बढ़ते विवाद के बाद केंद्र संख्या दो की सेविका रीना देवी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को एक पत्र भेजकर केंद्र के बच्चों को जबरन केंद्र संख्या 96 में ले जाने की जानकारी दी. विभागीय अधिकारी ने इसके बाद दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार आवंटन पर रोक लगा दिया. परिसीमन को लेकर दोनों केंद्र के बीच विवाद है. विभागीय अधिकारी के आदेश पर गृह वार्ड में केंद्र संख्या 96 को शिफ्ट किया गया था, लेकिन वार्ड संख्या दो में पहले से एक केंद्र संचालित था. इसी वजह से ऐसा विवाद हुआ है. डीपीओ के निर्देश पर सर्वे कर रिपोर्ट दिया है. मामला विचाराधीन है. आगे की कार्रवाई के बाद आदेश दिया जायेगा. – लक्ष्मी कुमारी, महिला प्रवेक्षिका, सुलतानगंज हाल-फिलहाल ही हमने यहां का प्रभार लिया है. हमसे बीडीओ ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है, अभी जांच की जा रही है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पिंकी कुमारी, प्रभारी सीडीपीओ, सुलतानगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version