20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित टोले के बच्चों को मिले शिक्षा, ग्रामीण पहुंचे बीआरसी

महादलित टोले के बच्चों को मिले शिक्षा, ग्रामीण पहुंचे बीआरसी

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

मसदी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय शिवनंदनपुर मुसहरी को पूर्व स्थान में संचालित करने को लेकर ग्रामीण सोमवार को एकजुट होकर बीआरसी पहुंचे. जनसंसद संरक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व ग्रामीणों ने स्कूल को पुराने जगह संचालित करने की मांग की. बताया कि प्राथमिक विद्यालय शिवनंदनपुर मुसहरी के नाम से वर्ष 2000 से संचालित था लेकिन भूमिहीन होने के कारण मध्य विद्यालय मसदी मुसहरी में विलय कर दिया गया. तब से महादलित बच्चे पढ़ने नहीं जा रहे हैं. मध्य विद्यालय मसदी मुसहरी जाने के क्रम में एसएच सडक सुलतानगंज-देवघर सड़क पार करने से दुर्घटना की आशंका है. बच्चों को भेजने में भय है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. शिक्षा विभाग द्वारा विगत तीन अक्तूबर को स्कूल को संविलयन से मुक्त कर दिया गया. जिससे अभिभावक को आस जगी है. ग्रामीण उपेंद्र मांझी, रंजीत मांझी, सुशीला देवी, निशा देवी, अनीता देवी सहित 90 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया. जिसमें वार्ड सदस्य व पंच की भी अनुशंसा है.

बीआरसी के लेखपाल ने कृष्णानंदन कुमार पासवान ने बताया कि स्कूल को संविलन से मुक्त कर दिया गया है. जमीन होने के बाद भवन निर्माण कराया जायेगा. ग्रामीणों को जमीन उपलब्ध कराने को लेकर कहा गया है. जमीन का सीओ से अनापत्ति प्रमाण पत्र आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें