महादलित टोले के बच्चों को मिले शिक्षा, ग्रामीण पहुंचे बीआरसी
महादलित टोले के बच्चों को मिले शिक्षा, ग्रामीण पहुंचे बीआरसी
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
मसदी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय शिवनंदनपुर मुसहरी को पूर्व स्थान में संचालित करने को लेकर ग्रामीण सोमवार को एकजुट होकर बीआरसी पहुंचे. जनसंसद संरक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व ग्रामीणों ने स्कूल को पुराने जगह संचालित करने की मांग की. बताया कि प्राथमिक विद्यालय शिवनंदनपुर मुसहरी के नाम से वर्ष 2000 से संचालित था लेकिन भूमिहीन होने के कारण मध्य विद्यालय मसदी मुसहरी में विलय कर दिया गया. तब से महादलित बच्चे पढ़ने नहीं जा रहे हैं. मध्य विद्यालय मसदी मुसहरी जाने के क्रम में एसएच सडक सुलतानगंज-देवघर सड़क पार करने से दुर्घटना की आशंका है. बच्चों को भेजने में भय है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. शिक्षा विभाग द्वारा विगत तीन अक्तूबर को स्कूल को संविलयन से मुक्त कर दिया गया. जिससे अभिभावक को आस जगी है. ग्रामीण उपेंद्र मांझी, रंजीत मांझी, सुशीला देवी, निशा देवी, अनीता देवी सहित 90 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया. जिसमें वार्ड सदस्य व पंच की भी अनुशंसा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है