बच्चों का 88 निजी विद्यालयों में होगा नामांकन
आरटीइ के तहत कक्षा वन में अलाभकारी कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए किये गये आवेदन को लेकर द्वितीय चरण का रैंडमाइजेशन का कार्य बुधवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना द्वारा किया गया है.
आरटीइ के तहत कक्षा वन में अलाभकारी कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए किये गये आवेदन को लेकर द्वितीय चरण का रैंडमाइजेशन का कार्य बुधवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना द्वारा किया गया है. इसमें जिले के 357 आवेदन के विरुद्ध में 350 आवेदनों के बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया है. उन बच्चों के लिए 88 विद्यालय आवंटित हुआ है. रैंडमाइजेशन द्वारा आवंटित विद्यालय की जानकारी संबंधित अभिभावक के मोबाइल पर राज्य स्तर से भेजा जा रहा है. डीपीओ एसएसए जमाल मुस्तफा ने कहा कि सूबे में पहला जिला भागलपुर बना है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में भी नामांकन के लिए कुल 481 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 473 आवेदनों को स्वीकृत मिली थी. इस बाबत 121 निजी विधालय को नामांकन के लिए आवंटित किया गया था. इसमें 392 बच्चों का नामांकन निजी विद्यालयों में किया जा चुका है. ———————- बॉक्सिंग व रग्बी खेल के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन को लेकर बॉक्सिंग व रग्बी खेल में खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता बुधवार को आयोजित किया गया. पीरपैंती के इशीपुर उच्च विद्यालय में बॉक्सिंग खेल के लिए चयन प्रतियोगिता हुआ. जबकि रग्बी खेल के लिए चयन प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित किया गया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि बॉक्सिंग खेल में 155 खिलाड़ियों ने चयन प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं, रग्बी खेल में भी 170 खिलाड़ियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि चयन प्रतियोगिता के आधार पर खिलाडियों की वरीयता सूची बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में में भेजी जायेगी. वहां से सूची आने के बाद उन खिलाड़ियों का एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन लिया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों को एकलव्य केंद्रों में छात्रावास सुविधा, चिकित्सा ,भोजन , योग्य प्रशिक्षक सुविधा, खेल किड्स ,खेल उपकरण, कोचिंग सुविधा आदि निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है. इससे पहले खेल पदाधिकारी व जिला रग्बी संघ के सचिव कुणाल किशोर ने संयुक्त रूप से चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है