Bhagalpur News : बच्चों को चिह्नित कर स्कूलों से जोड़ा जायेगा

स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा परियोजना परिषद ने एक अप्रैल से 30 जून तक प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान शुरू किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 7:56 PM

स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा परियोजना परिषद ने एक अप्रैल से 30 जून तक प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान शुरू किया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने पोषक क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलायेंगे. स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक समिति गठित कर जायेगी. समिति विशेष नामांकन अभियान की मॉनिटरिंग करेगी. डीपीओ एसएसए जमाल मुस्तफा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि 6 से 14 आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जो या तो किसी कारण अपनी पढ़ाई नहीं शुरू कर पाये हैं या पढ़ाई शुरू करने के बाद बीच में ही छोड़ दिया है. ऐसे बच्चों को चिह्नित कर स्कूल लाया जायेगा, ताकि उन्हें शिक्षित किया जा सके. शिक्षा विभाग से जुड़े पोषक क्षेत्र के टोला सेवक व तालीमी मरकज इस अभियान के तहत शहरों में कुछ बच्चे रेलवे स्टेशन, मंदिर-मस्जिद, फिर चौक-चौराहों तथा ईंट भट्टों पर घूमते बच्चों को चिह्नित करेंगे. डीपीओ ने कहा कि नामांकन के लिए जागरूकता फैलाने को नुक्कड़ सभा व माइकिंग भी करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version