Chirag Paswan: भागलपुर के सबौर हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नव संकल्प अभियान की शुरुआत करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 हम बिहारियों के अगले पांच साल का भविष्य तय करेगा. जनता को यह पहचान करना है कि सही कौन है और गलत कौन. देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के रास्ते पर ले जा रहे हैं और बिहार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है इस बात पर हमें गर्व होता है. पीएम ने महिलाओं के लिए शौचालय बनवाया और स्वास्थ्य के लिए उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस दिया. उन्होंने कहा कि आज 80 करोड़ जनता को जो मुफ्त अनाज मिल रहा है, वह उनके पिता रामविलास पासवान की देन है. उन्होंने कोरोना की परवाह नहीं करते हुए गरीब कल्याण योजना तैयार की और पीएम ने बिना देरी के इस योजना को शुरू किया.
बहकावे में नहीं आना है- चिराग
चिराग पासवान ने सभा में कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कई विपक्षी दल आएंगे, प्रलोभन देंगे. उनके बहकावे में नहीं आना है. कांग्रेस केंद्र की और राजद बिहार की सत्ता में सबसे ज्यादा समय तक रही लेकिन जनता के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. राजद सरकार के समय जातिवाद और सांप्रदायिकता चरम पर था. हमलोगों को जाति और संप्रदाय में नहीं बंटना नहीं है. राजद ने मुस्लिम-यादव (MY) समीकरण सिर्फ जातिवाद की राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए बनाया था. मैंने भी एमवाई बनाया है. इसके तहत मैंने महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि हर गरीब व्यक्ति को मुख्यधारा में लाना है, जो आजादी के इतने वर्ष बाद भी वंचित हैं.
चाहता हूं बिहार अग्रणी राज्य बने- पासवान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं बिहारी हूं और चाहता हूं कि बिहार देश का अग्रणी राज्य बने. इसके लिए आप लोगों का साथ मिले. इसके लिए आप सभी को चिराग पासवान बनना होगा. उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि जब तक बिहार विकसित राज्य नहीं बन जाता, चैन से नहीं बैठूंगा. लोजपा संगठन का विस्तार कर रही है. इसी क्रम में विजय कुमार यादव को पार्टी का सदस्य बनाया गया है. उन्होंने विजय यादव को लोजपा का पट्टा पहनाया.
लोजपा (आर) के संगठन प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का संकल्प बिहार को विकसित व अगड़ा राज्य बनाना है. इसकी शुरुआत इस सभा से हो गयी है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने नव संकल्प अभियान का जो दायित्व लिया है उसे पूरा करना हम सभी का दायित्व है.
विकसित बिहार बनाना है तो चिराग पासवान को लाना है: राजेश वर्मा
लोजपा के संगठन सह प्रभारी सह खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि युवा पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हमेशा सूबे के विकास के लिए काम करते आ रहे हैं. पार्टी टूटने के बाद भी चिराग पासवान ने आज पार्टी और संगठन को दमदार मुकाम पर लाने का काम किया है. हमलोगों को अगर विकसित बिहार चाहिए,युवाओं व महिलाओं को सम्मान चाहिए,जात-पात से मुक्त बिहार चाहिए तो चिराग पासवान को लाना होगा.
क्या है नव संकल्प अभियान, पूरे राज्य में चलेगा
लोजपा (आर) ने सबौर से जिस नव संकल्प अभियान की शुरुआत की उसे पूरे बिहार में चलाया जाएगा. अभियान के तहत राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से बताया जाएगा कि 2025 का विधानसभा चुनाव राज्य और राज्य की जनता के लिए कितना महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें: गया में कॉल सेंटर की आड़ में चलता था बड़ा खेल, पुलिस ने 35 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया