भागलपुर. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान शुक्रवार की शाम काजवलीचक विस्फोट में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने काजवलीचक पहुंचे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पार्टी के राजेश वर्मा, अमर कुशवाहा, मृणाल शेखर, संगीता तिवारी सहित पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता थे. चिराग पासवान पीड़ित परिवार से मिले और उनसे घटना को लेकर बात की. उन्होंने वहीं से जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी से बात की. पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार और जिला प्रशासन को कायदे और कानून से उपर उठकर काम करने की जरूरत है. सरकार को तुरंत पीड़ित परिवार के लोगों को आवास का निर्माण करवाना चाहिए और मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस विस्फोट के दोषियों को चिन्हित किया जाये.
चिराग ने कहा कि एक थाना प्रभारी पर कार्रवाई कर किला फतह कर लिया गया. जब तक बड़े अधिकारियों को चिन्हित नहीं किया जायेगा, कुछ नहीं होगा. जब 2002 में जब घटना घटी तो क्या सीख ली गयी. उस समय क्यों नहीं सुनिश्चित किया गया कि यहां पर इस तरह की घटना नहीं घटे. उन्होंने कहा कि मैं सीएम से आग्रह करूंगा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने अपनी पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आपलोगों से जितना बन पड़े सहायता करें. उन्होंने कहा कि मैं मजबूती के साथ यह सवाल भी शासन-प्रशासन से पूछता हूं कि इन मौतों के लिए जिम्मेवार कौन है. इतने रिहाइशी इलाके में अवैध रूप से इस तरह का धंधा कैसे चल रहा था. इस क्षेत्र के अगल-बगल में दो थाना है.
भागलपुर. लोजपा नेता सह सांसद चिराग पासवान तीन मार्च को काजवलीचक में हुए विस्फोट में घायलों से मिलने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. यहां भर्ती सोनी और श्रवण से मिल कर इन्होंने उनसे घटना के बारे में जानकारी ली. घायलों ने चिराग पासवान से कहा की विस्फोट इतना भयावह था कि हम लोग कुछ समझ नहीं पाये. जब होश आया तो अस्पताल के बेड पर भर्ती थी.
इस हादसे में हमने अपनों को खोया. साथ ही हमारा घर भी तबाह हो गया है. ऐसे में आप सभी से मांग है कि हमारे लिए कुछ करे, मुआवजा और नौकरी मिल जाये तो बेहतर जीवन आगे जी सकते है. वहीं चिराग ने दोनों घायलों को मदद करने की बात कही. साथ ही इन्होंने कहा की सभी को मुआवजा मिले इसके लिए हम सभी जगह आवाज उठाने का कार्य करेंगे.