नारायणपुर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बुधवार को तेलंगाना के कैरियर मोटिवेटर एवं ग्राफोलॉजिस्ट बोलम पल्ली ने कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन किया. प्राचार्य रोशन लाल ने बोलम पल्ली का स्वागत करते हुए सभी से परिचय करा छात्रों से कहा कि अपनी मेहनत पर भरोसा रखो, किस्मत खुद ही बदल जायेगी. जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना. मंच से बच्चों को संबोधित करते पल्ली ने कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है. करियर का चुनाव दबाव के बजाय स्व मूल्यांकन से करना चाहिए. रूचि के अनुरूप करियर का चुनाव होना चाहिए .विद्यालय के छात्र-छात्राओं में अमन, मोहित, रेशमी, पलक, अमित, शिवम, अजित, ज़िदान अली, आशीष, रमन, रोहित, गोविंद ने कैरियर से संबंधित कई प्रश्न पूछे जिसके सिलसिलेवार ढंग से बोलम पल्ली ने यथोचित परामर्श दिया. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अजीत कुमार ने बताया रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस चलने का हौसला होना चाहिए. सही समय पर उचित परामर्श आपको सफल बनायेगा .उप प्राचार्य एसके चौधरी, दीपक कुमार व राकेश कुमार सैनी ने भी बच्चों की बेहतरी के लिए कई संबंधित टिप्स दिये. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बच्चों के साथ शिक्षक अमूल्य वर्मा, डॉ देवेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह राणा, अनिल कुमार, संदीप कुमार, अभिमन्यु कुमार, के ए कुजूर, सरिता वर्मा आदि का सहयोग रहा. पीओपी से बनी मूर्ती पर रोक लगाने का दिया निर्देश नारायणपुर मधुरापुर बाजार व एनएच-31 को जोड़नेवाली मुख्य सड़क के किनारे प्लास्टर ऑफ पेरिस ( पीओपी ) से बनी मूर्ति पर प्रशासनिक रोक लगाने के लिए अनुमंडलीय पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने रोक लगाने का पत्र भेजा है. उन्होंने सीओ नारायणपुर व भवानीपुर थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मधुरापुर के इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक सह शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने 13 जनवरी को नवगछिया एसडीओ को पत्र लिखते हुए कहा था कि नारायणपुर गणेश पथ के निकट धड़ल्ले से पीओपी की सरस्वती मूर्ति बनायी व बेची जा रही है, जो पर्यावरण एवं गंगा संरक्षण के खिलाफ है. एसडीओ ने मंगलवार को पत्र से भवानीपुर थाना एवं अंचल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि सरस्वती पूजा को लेकर नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर स्थित गणेश पथ से सटे मटखब्बा के पास प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्ति का निर्माण हो रहा है. प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्ति की पेंटिंग केमिकल रंगों से की जाती है, जिसे पानी में विसर्जन करने पर घुलती नहीं है, जो जलीय जीवों एवं मानव के लिए खतरनाक है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद पटना के पत्र हवाला देते हुए निर्देश दिया है कि उक्त मामले पर आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है