19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Friday पर क्रिश्चियन श्रद्धालुओं ने सात वाणी के साथ किया प्रेयर, चर्चों में मिला मुक्ति का संदेश

भागलपुर में क्रिश्चियन श्रद्धालुओं पूरे भक्ति भाव से Good Friday का पर्व मनाया. इस दौश्रान भक्तों को मुक्ति का संदेश सुनाया गया.

Good Friday: भागलपुर. गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को शहर के संत बेनेडिक्ट चर्च, क्राइस्ट चर्च आदि में प्रार्थना सभा की गयी. प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाये जाने के दिवस पर श्रद्धालुओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया. चर्च के पादरी, बिशप व अन्य धर्मगुरुओं ने श्रद्धालुओं को मानवता, मानव जाति की मुक्ति व त्याग का संदेश दिया.घंटाघर चौक स्थित क्राइस्ट चर्च में गुड फ्राइडे को लेकर दोपहर 12 बजे श्रद्धालुओं को मोस्ट रेवरेंट पूर्व बिशप पीपी मरांडी ने मानव जाति की मुक्ति का संदेश दिया. रेवरेंट प्रदीप हांसदा ने गुड फ्राइडे के महत्व पर चर्चा की.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

सात वाणी में पहले वाणी के तहत क्राइस्ट चर्च के पूर्व सचिव जेपी सिंह ने कहा कि हे प्रभु इन्हें क्षमा करें, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं. पूर्व कोषाध्यक्ष जेके झा ने दूसरे वाणी में कहा कि तु आज भी मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा. तीसरे वाणी में कहा कि हे नारी, यह तेरा पुत्र है और यह तेरी माता. चौथे वाणी में कहा कि हे मेरे परमेश्वर तुने मुझे क्यों छोड़ दिया. पांचवीं वाणी में कहा कि मैं प्यासा हूं. छठे में कहा कि पूरा हुआ. सातवीं वाणी में कहा कि हे परमेश्वर मैं तुझे अपनी देह और आत्मा सौंपता हूं. श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु को शूली पर चढ़ाने पर शोक व्यक्त किया. कार्यक्रम में बिशप फ्रांसिस हांसदा, प्रीति मरांडी, सचिव प्रवीण सिंह, आकाशदेव विश्वास, जयंत झा, राहुल मरांडी, सुप्रभा मरांडी आदि का योगदान रहा.

संत बेनेडिक्ट चर्च में संपूर्ण मानव जाति की रक्षा के लिए हुई प्रार्थना

कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च में संपूर्ण मानव जाति की रक्षा के लिए प्रार्थना की गयी. फादर थॉमस हांसदा ने प्रार्थना सभा का संचालन किया. यहां भी अलग-अलग लोगों ने सात वाणी को प्रस्तुत किया. वहीं, नरगा-साहेबगंज चर्च व अन्य धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना सभा हुई. इस बार ईस्टर पर सीटीएस कब्रिस्तान में प्रार्थना सभा होगी. श्रद्धालु प्रभु यीशु के जिंदा होने को लेकर प्रार्थना करेंगे. साथ ही फूल-माला चढ़ायेंगे व मोमबत्ती जलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें