स्मार्ट मीटर लगाने में गांव से शहर पिछड़ा

स्मार्ट मीटर लगाने में शहरी क्षेत्र से गांव काफी आगे निकल गये हैं. जहां स्मार्ट मीटर लगा है, वहां बिजली बिल में आने वाली गड़बड़ी पर रोक लग गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:04 AM

सुलतानगंज. स्मार्ट मीटर लगाने में शहरी क्षेत्र से गांव काफी आगे निकल गये हैं. जहां स्मार्ट मीटर लगा है, वहां बिजली बिल में आने वाली गड़बड़ी पर रोक लग गयी है. उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की जा रही है. कंपनी के कर्मी को स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 30 हजार स्मार्ट मीटर लग गये हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 63 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है. शहरी क्षेत्र में 65 सौ स्मार्ट मीटर लगाना है. अब तक 3500 ही लग पाया है. साइड इंचार्ज अमन तिवारी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने में कोई गड़बड़ी न हो कर्मी को निर्देशित किया गया है. उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की जा रही है. आइडीएफ के सुपरवाइजर गुलशन कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की जोखिम नहीं उठाना पड़ता है. शहर में पुराने मीटर हटा कर नये स्मार्ट मीटर तीन हजार लगाये गये हैं. नये उपभोक्ताओं को 500 से ऊपर स्मार्ट मीटर लगे हैं. बचे उपभोक्ताओं से अविलंब स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की जा रही है. मंगलवार को शहर में 15 पुराना मीटर बदल स्मार्ट मीटर लगा. नया कनेक्शन में चार स्मार्ट मीटर लगा है. मौके पर बिजली कर्मी पंकज कुमार, मधुकर, दिलीप कुमार झा, प्रदीप कुमार साह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version