सामाजिक कार्यकर्ता राजीव बनर्जी की याद में की गई सभा, शहरवासियों ने दी श्रद्धांजलि

शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी और कहा कि राजीव बनर्जी सच्चा इंसान व पर्यावरण प्रेमी थे. उनके निधन से बड़ी क्षति हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2020 11:37 AM

भागलपुर . चांद परिसर घंटाघर में बुधवार को शहर के सामाजिक संगठनों ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजीव बनर्जी ने निधन पर श्रद्धांजलि सभा की.

इसमें शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी और कहा कि राजीव बनर्जी सच्चा इंसान व पर्यावरण प्रेमी थे. उनके निधन से बड़ी क्षति हुई है. सभा का संचालन दिशा ग्रामीण मंच के मनोज मीता ने किया.

उन्होंने कहा कि राजीव बनर्जी जीवन-पर्यंत कर्त्तव्य के मार्ग पर चलते रहे. इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव आलोक अग्रवाल राजीव बनर्जी को एक पुण्यात्मा बताया. मंदार नेचर क्लब के सुनील अग्रवाल ने कहा कि एक सच्चा इंसान व पर्यावरण प्रेमी को समाज ने खो दिया.

जीवन जागृति सोसाइटी के डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा की इतने बड़े व्यक्तित्व को आज हम नहीं खोते, अगर इस ठंड में थोड़ी सावधानी बरती जाती.

समाजवादी लखन लाल पाठक ने राजीव दा को एक निश्छल व्यक्ति बताया. परिधि के उदय ने बताया कि वैचारिक मतभेद होते हुए भी वे कभी नकारात्मक नहीं हुए.

बिहार बंगाली समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध कुमार भौमिक ने राजीव बनर्जी के नेतृत्व क्षमता तथा कार्यकुशलता को याद किया.

इंगलिश स्नातकोत्तर विभाग के प्रोफेसर सह रोटारियन प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिन्हा, प्रो देबज्योति मुख़र्जी, प्रकृति के अमित आर्यन, राहुल मुकेश, गौरव सिन्हा, जज्बा संस्था की जिया गोस्वामी, बोधि ट्रस्ट के सुनील कुमार, कपड़ा व्यवसायी अजय कनोडिया, आदि ने भी अपने विचार रखे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version