13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर 15 घंटे ब्लैक आउट

तेज हवा व बारिश में शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था धड़ाम हो गयी.

चिंतनीय-बारिश और हवा का झोंका नहीं सह सकी शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सभी मेन लाइन एक साथ हुए फेल, बिजली को लेकर मचा रहा त्राहिमाम वरीय संवाददाता, भागलपुर तेज हवा व बारिश में शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था धड़ाम हो गयी. गुरुवार रात एक बजे से शुक्रवार को दिन करीब चार बजे तक (15 घंटे) शहर में ब्लैक आउट रहा. बिजली आपूर्ति की सभी मेन लाइन एक साथ फेल हो गया. जिस वजह यह स्थिति बनी. इसे दुरुस्त करने में विभाग को घंटों लग गये. बिजली ठप रहने की एक और वजह यह रही कि तिलकामांझी चौक, झुरखुरिया, बरारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौक सहित दर्जनों जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट कर बिजली के तार पर गिर गयी थी, जिससे फीडर की लाइन ब्रेकडाउन हो गया था. यह स्थिति तब है जब इस संकट से उबरने के लिए ही बिजली कंपनी ने पहले करीब 170 करोड़ खर्च किया और फिलहाल 250 करोड़ रुपये खर्च कर आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा रही है. आपूर्ति व्यवस्था में सुधार का कार्य पिछले तीन-चार महीने हो रहा है. बावजूद, इसके आपूर्ति व्यवस्था हवा का झोंका नहीं सह सका, यह विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है. सबौर ग्रिड से शहर तक आने वाली सभी मेन लाइन हो गयी थी फेल शहर के पावर सब स्टेशनों को सबौर ग्रिड से बिजली मिलती है. वहां से कई मेन लाइन आयी है. फॉल्ट आने से सभी मेन लाइन एक साथ फेल हो गयी थी. बरारी, सेंट्रल जेल, मायागंज, मेडिकल कॉलेज, सीएस, भीखनपुर, टीटीसी, अलीगंज-1 व 2 के मेन लाइन फेल होने से इसके सभी फीडरों से आपूर्ति भी ठप हो गयी थी. यही हाल नाथनगर पावर सब स्टेशन की रही. सुलतानगंज ग्रिड से बिजली मंगाकर पश्चिमी शहर को दी जाती है. यह लाइन भी पूरे दिन फेल रही और बिजली ब्लैकआउट रहा. पश्चिमी शहर में फॉल्ट नहीं कर सका ठीक, तो लोगों से कहा-अपने से करा लीजिए पश्चिमी शहर का यह हाल रहा है कि जब पूरे दिन फॉल्ट ठीक नहीं हो सका और लोग फोन करने लगे, तो यह कह दिया कि खुद से किसी प्राइवेट मिस्त्री को बुलाकर ठीक करा लीजिए. कई लोगों ने ऐसा किया भी. मेन लाइन ठीक करने के चक्कर में फीडर नहीं संभला शहर के सभी पावर सब स्टेशनों के मेन लाइन को ठीक कर बिजली चालू करने के चक्कर में हाल यह रहा है कि फीडर की लाइन नहीं संभली. इस वजह से मेन लाइन चालू होने के बाद भी ज्यादतर इलकों में बिजली संकट जारी रहा. भीखनपुर, घंटाघर, बरारी, सेंट्रेल जेल, डेडिकेटर, वाटर वर्क्स, विक्रमशिला, मिरजानहाट, मायागंज, आदमपुर सहित दर्जनों फीडर देर शाम तक बंद रह गया. लंबी कटाैती से ओवरलोड हुआ फीडर, टूटकर गिरने लगा तार लंबी कटौती के बाद जब बिजली चालू हुई, तो फीडर में ओवरलोड की शिकायत आने लगी. इस वजह से तार टूटकर गिरने लगा. इसका उदाहरण बरारी फीडर है. 15 घंटे लगातार कटौती के बाद जब यह फीडर चालू हुआ, तो पहले ओवरलोड की वजह से हर पांच मिनट पर ट्रिप करते रहा. इसके बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौक पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया. लाइन ठीक करने के लिए कम पड़े लाइनमैन, घंटों नहीं बना फेज आपूर्ति को सुचारु करने के लिए लाइनमैन कम पड़ गया. यही वजह है शिकायत के घंटों बाद तक फेज नहीं बना. शहर में 100 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मरों का फेज चार-चार घंटे तक नहीं बना और लोग परेशान रहे. फ्यूज कॉल सेंटर : शिकायत की भरमार, कर्मचारियों के पास नहीं था कोई अपडेट शहर में जब बिजली ब्लैकआउट था, तो लोग यह जानने के लिए फ्यूज कॉल पर फोन कर रहे थे. लोग जानना चाह रहे थे कि कब बिजली मिलेगी. लेकिन, कर्मचारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं था. कोट बारिश के साथ तेज हवा के कारण लाइन में फॉल्ट आ गया था और आपूर्ति में परेशानी हुई थी. लेकिन, लाइन को रीस्टोर करने का काम बारिश में भी निर्बाध जारी रहा. तेज हवा से भी परेशानी हुई. लेकिन, फॉल्ट को ठीक कर मेन लाइन और फीडरों को चालू करा दिया गया. प्रकाश झा, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति डिवीजन, भागलपुर (शहरी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें