सिटी डीएसपी ने किया कोतवाली थाना का निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश

सिटी डीएसपी ने किया कोतवाली थाना का निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:07 PM

थानों में किये जाने वाले मासिक निरीक्षण को लेकर मंगलवार को सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी ने कोतवाली थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थानों की पंजी और दस्तावेजों की जांच की. लंबित कांडों की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की.

विशेष अभियान में 23 गिरफ्तार, 92.5 हजार रुपये फाइन वसूला

जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये 23 अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान 2 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत 1.25 लीटर विदेशी और 10 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियाें से कुल 92 हजार 500 रुपये बतौर फाइन की वसूली की गयी.

तिलकामांझी चौक पर टोटो चालक और यात्री भिड़े

मंगलवार को दोपहर में तिलकामांझी चौक पर टोटो चालक और यात्री में किराए को लेकर विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते मारपीट शुरू होने पर वहां मौजूद पुलिस पहुंची और दोनों को शांत कराया. दोनों ने एक दूसरे पर गालीगलौज और मारपीट का आरोप लगाया. कुछ इसी तरह का मामला महात्मा गांधी पथ स्थित होटल भावना के सामने हुआ. जहां भाड़े काे लेकर हुए विवाद में सिविल ड्रेस में खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले एक व्यक्ति ने टोटो चालक को थप्पड़ जड़ दिया. करीब 10 मिनट तक चले विवाद के बाद लोगाें ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया.

करंट लगने से 10 वर्षीय किशोर की मौत

नवगछिया के परबत्ता स्थित गरैया गांव के रहने वाले नीतेश साह के 10 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार करंट लगने से जख्मी हो गया था. घटना के बाद उसे मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करावाया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version