कोतवाली व महिला थाना में दर्ज कांडों की हुई समीक्षा

कोतवाली व महिला थाना में दर्ज कांडों की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:56 PM

मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही थानों के निरीक्षण और कांडों की समीक्षा के क्रम में गुरुवार शाम सिटी डीएसपी ने कोतवाली और महिला थाना में दर्ज कांडों की समीक्षा की. इस दौरान दोनों ही थानों द्वारा विगत माह में की गयी बड़ी कार्रवाई और दर्ज संगीन मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने मुख्यालय के अभियान मिशन @75 का अनुसरण करते हुए कांडों के डिस्पोजल को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा पॉक्सो एक्ट और महिलाओं से संबंधित अपराधों की भी समीक्षा की गयी. धमकी दिये जाने की शिकायत मामले में पुलिस अधिकारियों से मिली मुखिया कहलगांव प्रखंड के एक पंचायत की मुखिया सीमा कुमारी ने डीआइजी से मिल कर विगत 20 दिसंबर की रात उनके घर पर चढ़ कर दी गयी धमकी और मांगी गयी रंगदारी की शिकायत की है. सीमा कुमारी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने थाना से लेकर एसएसपी और डीआइजी को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. थाना स्तर में शिकायत किये जाने पर अभी तक मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. दुकान को लेकर विवाद में भैसुर के विरुद्ध थाना में शिकायत जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित राधा रानी सिन्हा रोड की रहने वाली बंटी देवी ने गुरुवार देर शाम जोगसर थाना पहुंच कर उनके साथ की गयी मारपीट की शिकायत की है. इस संबंध में उन्होंने अपने भैंसुर सहित अन्य लोगों पर उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि मामला दुकान को लेकर चल रहे विवाद से संबंधित है. उन्होंने बताया कि विगत 10 दिसंबर को हुई घटना के बाद से ही वह थाना और पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रही है. पर मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version