सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा व्यवस्था पर डीएसपी व नगर आयुक्त में चर्चा
सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा व्यवस्था पर डीएसपी व नगर आयुक्त में चर्चा
– हाल ही में नगर निगम संंबंधित दर्ज मामलों पर भी की गयी विस्तारपूर्वक चर्चा शहर में विगत कुछ दिनों से चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को कारगर बनाने सहित शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर नगर आयुक्त और सिटी डीएसपी ने आपस में बातचीत की. गुरुवार को सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी नगर निगम कार्यालय पहुंचे. जहां शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर करीब एक घंटे तक दोनों के बीच बैठक चली. सिटी डीएसपी ने बताया कि शहर में विगत दिनों से चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद आये सुधार को देखते हुये और ज्यादा तरीके से शहर के अन्य इलाकों में भी अभियान चलाने का प्रस्ताव दिया. इस पर उनकी ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक से बात कर उचित संख्या में बलों को मुहैया कराने की भी बात कही. सिटी डीएसपी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद शहर की व्यवस्था में सुधार आया है. नगर निगम की ओर से अभी तक कुल तीन केस दर्ज कराये गये हैं. इस संबंध में भी नगर आयुक्त से बातचीत की गयी. इधर, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम की ओर से मिलने वाले सहयोग को जल्द मुहैया कराने पर भी विचार विमर्श किया गया. बताया कि हाल ही में सैंडिस कंपाउंड से एजेंसियों के चले जाने और उसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों पर भी विचार विमर्श किया गया. जिसमें भागलपुर पुलिस की ओर से सैंडिस कंपाउंड में उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावा नगर निगम में हाल के दिनों में वार्ड पार्षदों के विरुद्ध दर्ज कराये गये केस और पार्षद और निगम के पदाधिकारियों के बीच चल रहे विवाद पर भी कई बिंदुओं पर बातचीत की गयी. मामले में नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है