कहीं अव्यवस्था तो कहीं निर्माण कार्य की वजह से थमा परिचालन
कहीं अव्यवस्था तो कहीं निर्माण कार्य की वजह से थमा परिचालन
कहीं अव्यवस्था तो कहीं निर्माण कार्य तो कहीं सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों की वजह से सोमवार को शहर में विभिन्न सड़कों पर आवाजाही बाधित हुई. खासतौर पर कचहरी चौक से लेकर घंटाघर चौक तक, आदमपुर चौक पर, रजिस्ट्री ऑफिस रोड पर, सराय और तातारपुर चौक पर सोमवार दोपहर जाम की स्थिति बन गयी. चार चक्का-तीन चक्का तो दूर बाइकों तक के निकलने का रास्ता नहीं बचा. दोपहर में किसी तरह पुलिस ने जाम पर कंट्रोल किया. इधर देर शाम आदमपुर चौक पर चारों तरफ से हो रहे वाहनों की कतार ने फिर से जाम की स्थिति बना दी. किसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने चौक पर ट्रैफिक का संचालन कर जाम पर काबू पाया. दोपहर के वक्त कचहरी चौक से लेकर घंटाघर चौक तक लगे जाम की मुख्य वजह यह रही कि महात्मा गांधी पथ पर सड़क किनारे मौजूद दुकानों पर पहुंचने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर ही अवैध पार्किंग कर अपने अपने काम से निकल गये थे. बची खुची कसर बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास लगे बच्चों को लाने के लिए पहुंचे अभिभावकों के वाहनों और भीड़ ने पूरी कर दी. जिसकी वजह से घंटाघर चौक तक भीषण जाम लग गया. इधर आमदपुर चाैक पर कोयला घाट जाने के रास्ते में मंदिर के पीछे सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य ने पूरी कर दी. जिसकी वजह से वाहनों का दबाव आदमपुर चौक जाने वाले मुख्य सड़क पर बढ़ गया. और चारों तरह से चौक पर पहुंचने वाले वाहन एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में फंस कर करीब एक घंटे तक जाम में फंस गये. इधर सराय चौक और तातारपुर चौक पर संकरी सड़क पर टाेटो-टेंपो चालकों द्वारा अपनी गाड़ियों को लगा सवारी उतारने और बैठाने की वजह से जाम की स्थिति बनी. तिलकामांझी चौक, खलीफाबाग चौक, गुड़हट्टा चौक, डिक्सन मोड़ और पटल बाबू रोड भी सोमवार को दिनभर जाम से प्रभावित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है