23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के गांवों में मिलेगी शहर जैसी सुविधा, प्लानिंग एरिया पर मंथन के बाद सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के बाहर चारों तरफ बसे गांवों में शहर जैसी सुविधा देने की योजना है, लेकिन गांव को गांव का और ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत का दर्जा बरकरार रहेगा.इसके लिए जिला प्रशासन मंथन बैठक करने जा रही है.

भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के बाहर चारों तरफ बसे गांवों में शहर जैसी सुविधा देने की योजना है, लेकिन गांव को गांव का और ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत का दर्जा बरकरार रहेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने प्लानिंग एरिया (आयोजना क्षेत्र) में ऐसे गांवों का नाम शामिल किया है, जो शहरी क्षमता वाले हैं. इस पर आम लोगों से सुझाव मंगाये जा चुके हैं.

30 अप्रैल को मंथन बैठक

अब 30 अप्रैल को मंथन करने के लिए जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित किया है. बैठक में सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद और सबौर, गोराडीह, जगदीशपुर व नाथनगर के प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया आदि शामिल होंगे.

शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों का मास्टर प्लान

नगर निगम क्षेत्र से सटे व इसके आसपास बसे शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों का मास्टर प्लान आगामी 20 वर्षों से प्रेक्षित आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार करने का उद्देश्य है. प्लानिंग एरिया के सीमांकन व घोषणा से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सीमा में परिवर्तन नहीं होगा.

Also Read: Bihar: सबसे अधिक राजस्व देता भागलपुर जंक्शन, लेकिन 2 ट्रेनों के बीच 6 घंटे तक पटना के लिए कोई ट्रेन नहीं
प्लानिंग एरिया की घोषणा के बाद विकास योजना की तैयारी :

भागलपुर प्लानिंग एरिया की पहले घोषणा होगी. इसके बाद आयोजना प्राधिकार का गठन किया जायेगा. फिर विकास योजना की तैयारी व अन्य नियमानुकूल कार्रवाई बिहार शहरी आयोजना तथा विकास अधिनियम, 2012 सह पठित बिहार शहरी आयोजना तथा विकास नियमावली, 2014 के प्रावधानों के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा की जायेगी.

नगर निगम के साथ दो और नगर निकाय शामिल

इस प्लानिंग एरिया में तीन शहरी प्रशासनिक इकाई (भागलपुर ननि, हबीबपुर नपं व सबौर नपं शामिल किया गया है. इनमें दो सेंसस टाउन शाहजंगी व नूरपुर, 262 राजस्व ग्राम में जगदीशपुर सीडी ब्लॉक के 90 राजस्व ग्राम, नाथनगर सीडी ब्लॉक के 103 राजस्व ग्राम, सबौर सीडी ब्लॉक के 59 राजस्व ग्राम व गोराडीह सीडी ब्लॉक के 10 राजस्व ग्राम शामिल हैं.

प्लानिंग एरिया की चौहद्दी

उत्तर :- पश्चिमी भाग में नाथनगर सीडी ब्लॉक के रतीपुर, दिलदारपुर, शंकरपुर राजस्व ग्राम से होते हुए सबौर सीडी ब्लॉक के मखाजन, रजीउद्दीनपुर, गोपीनाथपुर राजस्व ग्राम तक.

दक्षिण एरिया की चौहद्दी

पूर्वी भाग में जगवीरापुर सीडी ब्लॉक के कनकैथी आरजी, मोइनीद्दीनपुर, दौलतपुर, चौधरीडीह से होते हुए नाथनगर सीडी ब्लॉक के कमलपुर, कजरैली, वाली मोहम्मदपुर, बहादुरपुर गुड्डी राजस्व ग्राम तक.

पूरब एरिया की चौहद्दी

उत्तरी भाग में सबौर सीडी ब्लॉक के बागडेर सैदपुर, दिलमुहम्मदपुर, राजपुर, बाबूपुर, तालबडेल, तालइस्लाम, ताल मोबारक, ताल सहादत, रसूलपुर, दादपुर, गोहरियों, श्रीपुर, हरिपुर, बीथी राजस्व ग्राम से होते हुए गोराडीह सीडी ब्लॉक के बिशुनपुर जिच्छो, सिंहपुर राजस्व ग्राम होते हुए जगदीशपुर सीडी ब्लॉक के फतमाचक, मकससपुर, सन्हौली, नरायणपुर कोला राजस्व ग्राम तक.

पश्चिम एरिया की चौहद्दी

दक्षिणी भाग में नाथनगर सीडी ब्लॉक के भाटाचक पारनपुर, गोवर्धनपुर, जगन्नाथपुर, हसनचक, गोलाहू, मनियारपुर चौर, भोलापुर, भरतरसलपुर, करनपुर मोइनीद्दीनपुर, हरिदासपुर, गोसाईंदासपुर राजस्व ग्राम तक.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें