यूको बैंक के संयोजन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

यूको बैंक के संयोजन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भागलपुर की छमाही बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:26 PM

यूको बैंक के संयोजन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भागलपुर की छमाही बैठक हुई. इसमें विभिन्न बैंकों, उपक्रमों, बीमा कंपनियों एवं केंद्रीय सरकार के कार्यालयों के शीर्ष अधिकारियों एवं राजभाषा प्रभारियों ने भाग लिया. नराकास के अध्यक्ष एवं यूको बैंक के अंचल प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने उद्घाटन किया. बैठक में राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी. हिंदी प्रयोग के प्रति प्रेरक एवं उत्साहजनक माहौल के सृजन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. नीरज कुमार शुक्ला ने कहा कि अपनी भाषा एवं संस्कृति के सम्मान से स्वाभिमान जागृत होता है. भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक सलिल चौधरी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख इश्तियाक अहमद, केंद्रीय विद्यालय, भागलपुर के प्राचार्य रजनीश कमल, जवाहर नवोदय विद्यालय,भागलपुर के प्राचार्य रौशन लाल, पावरलूम सर्विस सेंटर के उप निदेशक विनय कुमार गुप्ता शामिल हुए.

नराकास की पत्रिका अंग प्रभा’ के द्वितीय अंक का लोकार्पण किया गया. यूको बैंक एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, गोड्डा द्वारा आयोजित चित्र वर्णन एवं हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा के प्रदीप प्रजापति, भारतीय स्टेट बैंक के संजय किशोर पांडेय, बैंक ऑफ इंडिया के शैलेंद्र कुमार दुबे, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्वीटी कुमारी, जवाहर नवोदय विद्यालय,गोड्डा के रोजल कुमार,जवाहर नवोदय विद्यालय, खगड़िया की सुफिया परवीन, जवाहर नवोदय विद्यालय, भागलपुर की स्नेहा भारती शामिल हैं. बैठक का समन्वय एवं संचालन सुभाष चंद्र साह, सदस्य सचिव, नराकास तथा मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) ने किया. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रीति प्रिया, प्रबंधक, राजभाषा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. भारतीय स्टेट बैंक के अजित कुमार का बहुमूल्य योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version