बच्ची का बर्थडे मनाने केक लेकर थानेदार के साथ पहुंचे सिटी एसपी

भागलपुर : अपने बर्थडे के दिन आठ वर्षीय आव्या राज ने अपने पिता से जिद किया कि उसे हर साल की तरह इस साल भी अपने जन्मदिन पर केक काटना है. रात हो चुकी थी और लॉकडाउन की वजह से कोई बेकरी खुली भी नहीं थी. पूरे शहर में बेकरी ढूंढने के बाद लौटे पिता […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 5:15 AM

भागलपुर : अपने बर्थडे के दिन आठ वर्षीय आव्या राज ने अपने पिता से जिद किया कि उसे हर साल की तरह इस साल भी अपने जन्मदिन पर केक काटना है. रात हो चुकी थी और लॉकडाउन की वजह से कोई बेकरी खुली भी नहीं थी. पूरे शहर में बेकरी ढूंढने के बाद लौटे पिता को याद आया कि पिछले दिनों भागलपुर एसएसपी की मदद से कुछ लोगों के बच्चों का जन्मदिन मनाया गया था. उन्होंने फौरान सीनियर एसपी को फोन लगाकर उनकी आठ साल की लाडली के जन्मदिन पर उसकी जिद पूरी करने के लिए सहयोग मांगा.

एसएसपी ने कोतवाली थानाध्यक्ष को केक का इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया और सिटी एसपी को उक्त केक को ले जाकर बच्ची को उसे उपहार स्वरूप देने और उसके जन्मदिन को मनाने को कहा. यह बर्थडे घूरन पीर बाबा चौक के समीप किशोर टॉवर के फ्लैट नंबर 402 में रहने वाले पंकज कुमार उर्फ चुन्नी सिंह की आठ साल की लाडली आव्या राज का था.

सोमवार रात को ही एसएसपी के सहयोग से उनकी बेटी के जन्मदिन को यादगार बना दिया. वहीं, जन्मदिन के अवसर पर केक लेकर पहुंचे सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और कोतवाली थानेदार इंस्पेक्टर अमर बिश्वास ने सेलिब्रेशन में चार चांद लगा दिया. अधिकारी और पदाधिकारी ने आव्या को हैप्पी बथर्ड विश किया और उसे आशीर्वाद भी दिया. लाडली के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए पंकज कुमार ने भागलपुर एसएसपी और भागलपुर पुलिस को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version