गंभीर कांडों का अनुसंधान जल्द करें पूरा, सिटी एसपी ने किया तातारपुर थाना का निरीक्षण
गंभीर कांडों का अनुसंधान जल्द करें पूरा, सिटी एसपी ने किया तातारपुर थाना का निरीक्षण
मुख्यालय के आदेश पर राज्य भर में पुलिस अधिकारियों ने अपने क्षेत्र के थानों व पुलिस प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. इसी क्रम में मंगलवार रात सिटी एसपी डॉ के रामदास तातारपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान नवनिर्मित भवन और उसमें लगे संसाधनों का मुआयना किया. उन्होंने थाना सहित बैरक व क्वार्टर में साफ-सफाई रखने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में थाना की स्टेशन डायरी, अनुसंधान पंजी, हाजत पंजी सहित थाना से संबंधित कागजात, वरीय अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन और उसके क्रियान्वन आदि की समीक्षा की गयी. स्टेशन डायरी के अपटूडेट रहने की भी जांच की गयी. पुरुष व महिला बंदी हाजत आदि में साफ-सफाई आदि की जांच की गयी. साथ ही पुलिसकर्मियों के अनुशासन से लेकर उनके टर्न आउट के बारे में जानकारी ली. इस दौरान थाना में विगत कुछ महीनों में दर्ज गंभीर कांडों की जांच की स्थिति की समीक्षा की अनुसंधान को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सिटी एसपी ने थानाध्यक्ष सहित थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस मुख्यालय के मिशन @75 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. फर्जी नंबर प्लेट लगाने वालों के विरुद्ध चलेगा अभियान फर्जी नंबर प्लेट लगा कर घूम रहे शातिरों के खिलाफ भागलपुर ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने मामले में अग्रतर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिख कर मंतव्य मांगा है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बीते सोमवार को घूरण पीर बाबा चौक के पास ट्रैफिक पुलिस ने बरारी के एक युवक को फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ पकड़ा था. फिलहाल बाइक को जब्त कर ट्रैफिक थाना में रखा गया है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष एसआइ वीरेंद्र कुमार ने बताया परिवहन विभाग से मिले सुझाव के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विशेष अभियान में 10 गिरफ्तार, 56 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 10 अभियुक्तों को बुधवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित करा जेल भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत 15 लीटर शराब की बरामदगी की गयी. अभियान के दौरान ही विभिन्न थानों की पुलिस ने 49 जमानती, 6 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से 95 हजार 500 रुपये बतौर फाइन वसूले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है