15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम होते ही चौक-चौराहों पर जाम, हलकान रहे शहरवासी

शाम होते ही चौक-चौराहों पर जाम, हलकान रहे शहरवासी

शाम के वक्त शहर की यातायात व्यवस्था फिर से चरमराने लगी है. गुरुवार को शाम होते ही शहर के विभिन्न इलाकों में यातायात व्यवस्था अचानक ध्वस्त हो गयी. तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक लाइट के न्यूट्रल हो जाने के बाद चारों तरफ से आ रही गाड़ियां बीच चौक पर जाम में फंस गयी. चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारियों व कर्मियों ने जाम को छुड़ाने और ट्रैफिक को सुचारू करने का काफी प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद भी करीब एक घंटे तक जाम पर काबू नहीं पाया जा सका. इधर आदमपुर चौक पर भी चारों तरफ से आ रहे वाहनों के बीच नगर निगम का कॉपैक्टर ट्रक एकाएक बीच चौक पर मुड़ने लगा, जिसकी वजह से करीब 45 मिनट तक चौराहे पर चारों तरफ वाहनों की लाइन लग गयी. यहां देर शाम के वक्त कोई भी ट्रैफिक कर्मी नजर नहीं आया. यात्रियों ने ही अपने वाहनों से उतर कर यातायात को सुचारू किया. सराय चौक पर भी कमोबेश यही हाल रहा. चौक पर सभी तरफ सड़क किनारे लगने वाले टेंपो और टोटो की वजह से इलाके में जाम की स्थिति बन गयी थी. खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक और तातारपुर चौक पर भी दिनभर रुक रुक कर जाम लगता रहा. ऑनलाइन चालान जमा नहीं कराने पर भेजी जायेगी नोटिस, उसके बाद होगी कानूनी कार्रवाई : ट्रैफिक डीएसपी पिछले कुछ महीनों से शहर में आइ ट्रिपल सी के तहत सीसीटीवी (एनपीआर) कैमरों की मदद से ऑनलाइन ट्रैफिक चालान की व्यवस्था शुरू की गयी थी. जिसके जरिये यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ऑनलाइन जुर्माना से लेकर चालान तक की कार्रवाई की थी. गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के साथ हुई वीसी के दौरान भी भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने ऑनलाइन चालान काटे जाने के बावजूद अधिकांश लोगों द्वारा चालान नहीं भरने की बात पर दिशा निर्देश मांगा है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि वीसी के दौरान अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुआ है कि जिन वाहन मालिकों द्वारा चालान जमा नहीं कराया जा रहा है उन्हें नोटिस भेज कर इसकी जानकारी दें और एक सीमित अवधि के दौरान चालान की राशि को जमा करने की अपील करें. इसके बावजूद भी जो लोग सीमित समयावधि में चालान की राशि जमा नहीं कराते हैं तो उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें