सुलतानगंज. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पैदल रिक्शा व ई रिक्शा मरम्मत को लेकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी ने पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछा है. 24 घंटे में स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है. पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मसदी, कमरगंज, गनगनिया, किसनपुर, खानपुर, इंग्लिश चिचरौन, असियाचक, नयागांव, तिलकपुर, धांधी बेलारी से शोकॉज करते बीपीआरओ ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत बार-बार स्मारित करने के बाद भी पैदल रिक्शा व ई रिक्शा मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया है. ग्राम पंचायत में कचरा उठाव का कार्य नहीं हो रहा है.पंचायत सचिव से पूछा कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा ससमय लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत पैदल रिक्शा एवं ई रिक्शा की मरम्मत ससमय नहीं किया गया.पत्र प्राप्ति के 24 घंटा के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करे. संतोषजनक जवाब नहीं आने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. सुलतानगंज. मारवाड़ी युवा मंच महिला संस्कृति शाखा सुलतानगंज की ओर से अक्षय तृतीया पर्व पर तरबूज़ खीरा आदि फल व खाद्य वस्तु राहगीर में बांटा गया. महिलाओ ने सेवा कार्यक्रम चलाया. मौके पर महिला संस्कृति शाखा के अध्यक्ष सीमा रामुका, रेखा सिंघानिया, अनिता रामुका, लीना रामुका, पूनम जादुका, सुमन मुरारका, सुनीता मुरारका व सदस्य मौजूद थी. – बॉक्स- दो पंचायत के पंचायत सचिव का एक माह का वेतन स्थगित सुलतानगंज. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डब्ल्यूपीयू का कार्य ससमय नहीं करने को लेकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने कुमैठा व करहरिया पंचायत के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है. बार-बार स्मारित करने के बाद भी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डब्ल्यूपीयू का ससमय कार्य नहीं करवाया गया है. ग्राम पंचायत के स्वच्छता संबंधी कार्य बाधित हो रहा है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटा में शोकॉज का स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. प्रासंगिक पत्र के आलोक में अप्रैल का वेतन स्थगित कर दिया है. 15 मई तक डब्ल्यूपीयू कार्य पूर्ण नहीं होने पर मई के वेतन में 50 फीसदी कटौती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है