15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि को बंद कराने को लेकर सुरक्षा गार्ड व छात्र नेताओं के बीच झड़प

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्री मांगों को लेकर टीएमबीयू में हंगामा किया. इस दौरान प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने को लेकर सुरक्षा गार्ड व आंदोलित छात्रों की बीच झड़प हो गयी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्री मांगों को लेकर टीएमबीयू में हंगामा किया. इस दौरान प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने को लेकर सुरक्षा गार्ड व आंदोलित छात्रों की बीच झड़प हो गयी. आंदोलित छात्रों ने करीब पांच घंटे तक प्रशासनिक भवन को बंद करा दिया. इस दौरान अधिकारी व कर्मचारी को कार्यालय से बाहर निकाल दिया, जिस कारण विवि का कामकाज पूरी तरह ठप रहा है. दरअसल, कार्यकर्ता व पीजी हिंदी विभाग के छात्र-छात्राएं विवि को बंद कराने के लिए प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर रहे थे. तभी सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया. इस दौरान एक गार्ड से एक छात्र नेता की झड़प हो गयी. आंदोलित छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्ड ने प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने से रोकने के लिए छात्राओं को धक्का भी दिया. इसके बाद सभी उग्र हो गये. सारे शाखा को बंद कराने के बाद विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने वाले गेट को बंद कर दिया और धरना पर बैठ गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया. मामले को लेकर डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार व पीजी दर्शन शास्त्र विभाग के हेड प्रो एसडी झा मौके पर पहुंचे और छात्रों बात की, लेकिन वार्ता विफल रहा. प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, विवि राज्य कार्य प्रमुख हैप्पी आनंद, जिला संयोजक रोहित राज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन रय, मुक्ता सिंह ने कहा कि विवि बंदी का सबसे बड़ा कारण था कि पिछले 17 जनवरी को कार्यकर्ताओं पीयूष भारती, सुमित कुमार एवं अन्य के साथ टीएनबी कैंपस में छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव, प्रिंस यादव, देव सूरज, गुंजन यादव, शुभम राय, गोविंद यादव, प्रभाकर यादव सहित 50 अज्ञात द्वारा मारपीट की गयी, लेकिन विवि प्रशासन द्वारा अबतक कार्रवाई नहीं की गयी. मौके पर राहुल यादव, सत्यम यादव, कुंदन यादव, विष्णु प्रिया, आरती कुमारी, शिवसागर, पीयूष भारती, लक्ष्मण कुमार, हर्ष कुमार आदि छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे. जांच कमेटी के सदस्य को बाहर करने की मांग कुणाल पांडे व रोहित राज ने कहा कि हिंदी विभाग में तलवार से केक काटने के मामले की जांच के लिए बनी कमेटी के एक सदस्य का ऑडियो वायरल हुआ है. इससे कमेटी की विश्वसनीयता भग हो रही है. कहा कि कमेटी के जिस सदस्य का ऑडियो वायरल हुआ है, उन्हें कमेटी से बाहर किया जाये. साथ ही कमेटी को भंग कर नयी कमेटी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर और उग्र आंदोलन किया जायेगा. ऐसी कमेटी में मैं नहीं रहूंगा – एचडी झा आंदोलन के दौरान जब वार्ता हो रही थी, तभी जांच कमेटी के एक सदस्य प्रो एचडी झा ने कहा कि कमेटी की गोपनीयता भंग की गयी है. कमेटी के एक सदस्य का इस प्रकार ऑडियो वायरल होना काफी निंदनीय है. उन्होंने मौके से ही कमेटी के संयोजक डीएसडब्ल्यू से कहा कि ऐसे सदस्य कमेटी में रहेंगे, तो मैं नहीं रहूंगा. छात्रों ने डीएसडब्ल्यू का पकड़ा पैर, कहा, जान बचाये सर टीएनबी कॉलेज में 17 जनवरी को एबीवीपी व छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट मामले में अबतक जांच पूरी नहीं होने पर डीएसडब्ल्यू को विरोध का सामना करना पड़ा. आंदोलित छात्रों ने डीएसडब्ल्यू पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया. इसी क्रम में मारपीट में घायल हुए सुमित कुमार व पीयूष भारती ने मौके पर डीएसडब्ल्यू का पैर पकड़ लिया और कहा कि सर जान बचाइये. कहा कि केस उठाने के लिए छात्र राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है. पीजी हॉस्टल वन में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को बाहर करने की मांग एबीवीपी के छात्र नेता कुणाल पांडे, हैप्पी आनंद व रोहित राज ने वार्ता के क्रम में डीएसडब्ल्यू से कहा कि पीजी हॉस्टल वन में अवैध रूप से रह रहे लोगों को अविलंब बाहर करने की मांग की. कहा कि हॉस्टल वन को जर्जर घोषित करने के बाद छात्रों को उसमें कैसे रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें