50 छठ घाटों पर सफाई शुरू, 7 तक काम पूरा कर लेने का निगम का दावा

लोक आस्था महापर्व को लेकर छठ घाटों की सफाई का काम रविवार से शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 9:58 PM

-500 मजदूरों से के साथ शुरू हुआ सफाई कार्य, बालू व कसाल भी गिराया जा रहा है

वरीय संवाददाता, भागलपुर

लोक आस्था महापर्व को लेकर छठ घाटों की सफाई का काम रविवार से शुरू हो गया. निगम ने एक साथ 50 घाटों की सफाई के लिए पहले करीब 500 मजदूरों काे लगाया गया है. वहीं, प्रतिनियुक्त कर्मचारियों की मांग पर आदमपुर व मकदूम शाह लेन छठ घाट पर पांच-पांच ट्रैक्टर बालू व कसाल गिराया गया. निगम के जोनल प्रभारी राकेश भारती ने दावा किया है कि 7 नवंबर को दिन के ढाई बजे तक सभी छठ घाट तैयार हो जाएंगे. चूना, ब्लीचिंग पाउडर, बालू, पुआल व कसाल की कोई कमी नहीं है. पर्याप्त स्टॉक है. वहीं, प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से कह भी दिया गया है कि तातारपुर गोदाम के भंडारपाल से समन्वय स्थापित कर चूना व ब्लीचिंग पाउडर प्राप्त कर छिड़काव कराना सुनिश्वित करेंगे. जहां कहीं से इसकी मांग हुई, वहां तुरंत उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस बार नगर निगम ने 60 छठ घाटों को चिह्नित किया है. यह पिछली बार से 10 छठ घाट ज्यादा है. सभी घाटों की सफाई व्यवस्था दुरुस्तीकरण के लिए निगम ने कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति पहले से ही कर दी है. निगम प्रशासन ने मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी उपनगर आयुक्त व नगर प्रबंधक सौंपी गयी है.

दक्षिणी शहर : पांच जगहों पर छठ घाट तैयार कराने के लिए लगाया जेसीबी

छठ पर्व को लेकर दक्षिणी शहर में भी पांच जगहों पर गड्ढा खोदकर तालाब बनाया जाना है. निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. गड्ढा खोदने के लिए जेसीबी लगा दिया है. ठाकुरबाड़ी, महादेव तालाब, वार्ड 50, सिकंदरपुर के पीछे श्यामल किशोर झा के घर के नजदीक सहित अन्य एक जगह पर 7 नवंबर तक तालाब बनाकर तैयार करने का दावा किया गया है.

रोटोशन पर लगाये जायेंगे मजदूर

छठ घाटों की सफाई कार्य के लिए मजदूरों को रोटेशन पर लगाए जाएंगे. डेडलाइन 7 नवंबर तक में यह कार्य 3500 मजदूरों से पूरा होगा. छठ घाटों के लिए कहीं 20 मजदूर तो कहीं 200 मजदूर तय किया गया है. बूढ़ानाथ घाट के लिए सर्वाधिक 300 मजदूर दिया गया है.

सभी सड़क एवं गलियों की भी करायी जायेगी सफाई

महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर की सभी सड़क व गलियों की भी सफाई करायी जायेगी. सभी पथ एवं गलियों की सफाई कार्य व कूड़ा कचरा का उठाव एवं चूना-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा. सभी जोनल प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि आवंटित वार्डों में यह कार्य समय से पूरा करेंगे. रोशनी शाखा प्रभारी प्रदीप झा को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों के संपर्क पथों पर नगर निगम एवं एजेंसी द्वारा लगाए गए एलइीडी, सीएफएल व वेपर आदि खराब है तो उसकी मरम्मत अविलंब करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version