पीजी हॉस्टलों में सफाई कार्य बंद गंदगी पसरा
टीएमबीयू में सफाई कर्मियों के हड़ताल का असर पीजी हॉस्टलों की सफाई पर भी पड़ने लगा है.
टीएमबीयू में सफाई कर्मियों के हड़ताल का असर पीजी हॉस्टलों की सफाई पर भी पड़ने लगा है. हॉस्टल के शौचालय से लेकर कैंपस तक गंदगी व कचरा का अंबार लगा है. इसे लेकर सोमवार को पीजी हॉस्टल तीन में रहने वाले वोकेशनल कोर्स के छात्र बड़ी संख्या में डीएसडब्ल्यू से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे. छात्रों का कहना था कि पिछले कई दिनों से हॉस्टल में सफाई कार्य बंद है. ऐसे में बाथरूम से लेकर हॉस्टल परिसर में गंदगी पसरा है. साथ ही पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गया है. उधर, बकाया मानदेय का भुगतान को लेकर विवि में सफाई कमिर्यों का आठवां दिन भी धरना जारी रहा. उधर, विवि के सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद ने भी सफाई कमिर्यों का समर्थन किया है. उनके समर्थन में कर्मियों के साथ सीनेट सदस्य ने भी धरना पर बैठे. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की मांग को जायज बताया. अविलंब भुगतान करने की मांग रजिस्ट्रार व वीसी से की है. उन्होंने कहा कि सात माह से मानदेय नहीं देना खेदजनक है. इसके बारे में कुलपति से बात करेंगे. ————————— मौके से डीएसडब्ल्यू ने रजिस्ट्रार से की बात – डीएसडब्ल्यू ने छात्रों से सफाई नहीं होने के बारे में कारण जानना चाहा. इसे लेकर छात्रों ने हॉस्टल में सफाई करने वाले कर्मी को मौके पर बुलाया. कर्मी ने बताया कि बकाया मानदेय को लेकर हड़ताल हैं. ऐसे में वे लोग सफाई नहीं कर रहे हैं. इस बाबत डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने छात्रों के सामने ही रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र से बात की. रजिस्ट्रार ने कहा कि मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं. नीचे से फाइल बढ़ाई जायेगी, तो आगे की कार्रवाई होगी. ————— सीनेट सदस्य ने रजिस्ट्रार से बात की – सीनेट सदस्य डॉ आनंद कुमार मिश्रा ने मामले को लेकर रजिस्ट्रार से मिलकर बात की. इसे लेकर रजिस्ट्रार ने स्थापना, विधि व एकाउंट्स के कर्मियों को बुलाकर फाइल पर जरूरी बातें लिखने के लिए कहा. साथ ही सीनेट सदस्य को भरोसा दिलाया कि वे मंगलवार को संबंधित फाइल कुलपति प्रो जवाहर लाल के पास भेज देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है