समाज में स्वच्छता के लिए मानसिक स्वच्छता भी जरूरी
विश्व शौचालय दिवस पर मंगलवार को टाउन हॉल में स्वच्छता पर आधारित पोस्टर मेकिंग, भाषण, कविता लेखन, वाचन व वीडियो-रील आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया.
विश्व शौचालय दिवस पर मंगलवार को टाउन हॉल में स्वच्छता पर आधारित पोस्टर मेकिंग, भाषण, कविता लेखन, वाचन व वीडियो-रील आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया. उद्घाटन उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक दुर्गा शंकर ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जितने भी हमारे महान विचारक रहे हैं. उन सभी ने अपने जीवन में स्वच्छता को अंगीकार किया. समाज में स्वच्छता के लिए मानसिक स्वच्छता, बौद्धिक स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता की भी आवश्यकता है. प्रतिभागियों से कहा कि आपकी जो आयु है वह समाज को दिशा देने में कारगर साबित होगा. सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया ने कहा कि शौचालय के संदर्भ में तीन महत्वपूर्ण पहलू है. पहला शौचालय की उपलब्धता यानी निजी शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण. दूसरा शौचालय का चालू रहना. तीसरा शौचालय का प्रयोग बढ़ाना. इस दौरान शौचालय के महत्व पर आधारित टॉयलेट फिल्म भी दिखाया गया, लेकिन दुख की बात है कि आज भी समाज के शत प्रतिशत लोगों द्वारा शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है. सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. ————————————- एनओयू के तीन कोर्स में अब 25 तक नामांकन नालंदा ओपेन विवि (एनओयू) के तीन काेर्स में 25 नवंबर तक ऑनलाइन नामांकन लिया जायेगा. इससे पहले 15 नवंबर तक पीजी काेर्स में नामांकन लिया गया था. एसएम काॅलेज में विवि के संयाेजक डाॅ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि इंटरमीडिएट, सर्टिफिकेट व डिप्लाेमा काेर्स में 25 नवंबर तक नामांकन लिया जायेगा. मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि पीजी में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है