प्रगति यात्रा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे बहादुरपुर गांव
- खेल मैदान व तालाब के सौंदर्यीकरण का लिया जायजा, जीविका दीदी से संवाद
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी शनिवार को बरारी पंचायत के बहादुरपुर गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बहादुरपुर उच्च विद्यालय मैदान व जल जीवन हरियाली अभियान से तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन और पंचायत सरकार भवन व जीविका भवन का शिलान्यास किया. वहीं जीविका दीदी के साथ संवाद किया. सीएम ने उच्च विद्यालय समेत आंगनबाड़ी केंद्र व जीविका पुस्तकालय काे देखा. बहादुरपुर में मनरेगा के तहत खेल मैदान में 77 लाख की लागत से बनने वाले रनिंग ट्रैक का नींव रखा. 9.2 लाख की लागत से तैयार हाे रहे खेल मैदान के कार्यों का भी शिलान्यास किया. यहां टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबाॅल समेत अन्य खेल के संसाधन विकसित हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बहादुरपुर मैदान को सजाया गया था. कार्यक्रम में भागीदारी के लिए सैकड़ों जीविका दीदी शामिल हुईं थीं. सीएम व जीविका दीदियों ने हाथ हिलाकर एक दूसरे का अभिवादन भी किया. हालांकि, ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से निराशा थे. दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सीएम यहां करीब 20 मिनट रुके. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.1.35 करोड़ महिलाएं 10.63 लाख स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं :
मुख्यमंत्री ने खेल मैदान में जीविका के स्टाॅल का अवलोकन किया. जीविका दीदियों के साथ संवाद करते हुए कार्यों की सराहना की. डाॅ भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जनजाति आवासीय खवासपुर पीरपैंती में जीविका दीदी की रसोई एवं साफ-सफाई सेवा कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने 5034 जीविका स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 31 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक एवं 9236 जीविका स्वयं सहायता समूह को बैंकों द्वारा प्रदान किये गए 271 करोड़ रुपये के सांकेतिक चेक प्रदान किया. उन्होंने कहा कि 2005 में जब हमारी सरकार बनी तब उन्होंने वर्ष 2007 में जीविका की शुरुआत की थी. आज पूरे राज्य में 1.35 करोड़ महिलाएं 10.63 लाख स्वयं सहायता समूह से जुड़ गयी हैं. स्टाॅल पर जीविका दीदियों द्वारा उत्पादित रेशम वस्त्र, खादी वस्त्र, कतरनी चावल-चूड़ा, अगरबत्ती, मधु, मसाला, बड़ी, पापड़, अचार, बाल आहार प्रदर्शित किये. महिला कृषि उद्यमी के रूप में विकसित कृषि उद्यमियों द्वारा कषि उद्यमी का माॅडल बनाकर प्रदर्शित किया. सीएम ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 1165 परिवारों को जीविकोपार्जन निवेश निधि के तहत 10 करोड़ 47 लाख और 30 हजार रुपये का सांकेतिक चेक दिया. योजना के तहत लाभान्वित परिवारों को ई-रिक्शा के लिए चाबी दी.सभी सरकारी विभागों के लगे स्टॉल व प्रदर्शनी
बहादुरपुर में कार्यक्रम स्थल पर कई सरकारी विभागों के स्टॉल लगे थे. इनमें जीविका, स्वास्थ्य विभाग का बाल हृदय योजना, परिवहन विभाग का सीएम परिवहन योजना, वन विभाग, केंद्रीय कारा, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के स्टॉल मैदान के एक तरफ लगाये गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है