मुख्यमंत्री के सभास्थल पर तीन मेडिकल टीम की तैनाती

मुख्यमंत्री के सभास्थल पर तीन मेडिकल टीम की तैनाती

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:11 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर रंगरा प्रखंड के तिनटंगा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा में स्वास्थ्य विभाग की तीन मेडिकल टीम तैनात रहेगी. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी. टीम में एक-एक सर्जन, न्यूरो सर्जन, फिजिशियन, एनेस्थेटिक, पैथोलॉजिस्ट शामिल हैं. इधर, सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने सदर अस्पताल स्तर से टीम गठित किया है. जो एंबुलेंस के साथ सभा स्थल पर मौजूद रहेगी. इसमें सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल भारती, टैब टेक्निशियन व स्टाफ नर्स हैं. इसके अलावा रंगरा से एक चिकित्सकीय टीम का गठन किया गया है. इसमें नवगछिया के एमओ डॉ ब्रजेश कुमार, एक नर्स व एक टैब टेक्निशियन हैं.

Next Article

Exit mobile version