फरवरी से स्मार्ट सिटी में चलेगी सीएनजी बसें

स्मार्ट सिटी शहर भागलपुर से पहली बार सीएनजी बस का परिचालन किया जायेगा. पथ परिवहन निगम फरवरी 2025 से बस परिचालन की तैयारी में है. राजधानी पटना में सीएनजी बस के सफल परिचालन के बाद भागलपुर के आसपास जिलों में परिचालन के लिए मुख्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:20 AM

स्मार्ट सिटी शहर भागलपुर से पहली बार सीएनजी बस का परिचालन किया जायेगा. पथ परिवहन निगम फरवरी 2025 से बस परिचालन की तैयारी में है. राजधानी पटना में सीएनजी बस के सफल परिचालन के बाद भागलपुर के आसपास जिलों में परिचालन के लिए मुख्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है.

फिलहाल पांच बस के खरीद का आर्डर कंपनी को जारी कर दिया गया है. फिलहाल यह तय नहीं है कि बस का परिचालन किस रूट पर होगा और भाड़ा क्या होगा. बताया गया है कि बस के भागलपुर पहुंचने से पूर्व यह तय कर लिया जाएगा.मुख्यालय की ओर से पांच बस का आर्डर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यदि इन पांच बसों का परिचालन सफल रहता है तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. सीएनजी बस पर्यावरण के लिए फायदेमंद है. कार्बन उत्सर्जन नियंत्रित रहता है. पर्यावरण को देखते हुए ही इन बसों के परिचालन का निर्णय लिया गया है.

32 सीट वाली होगी बस, सात किलो सीएनजी से तीन सौ किलो मीटर चलेगी

भागलपुर आ रही सीएनजी बस 32 सीटर होगी. बस की सीट काफी कंफर्ट रहेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि सात किलो सीएनजी भराने पर 250 से तीन सौ किलो मीटर चलेगी. अन्य ईंधन की तुलना है सस्ता भी रहेगा.- स्मार्ट सिटी भागलपुर से पहली बार सीएनजी बस का परिचालन हो रहा है. विभाग पूरी तरह से तैयार है. सफल रहने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी.अजिताभ आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version