सीओ ने जगदीशपुर में दर्ज कराया था सनहा, दूसरे पक्ष ने डीएम से मिल कर लगायी गुहार
सीओ ने जगदीशपुर में दर्ज कराया था सनहा, दूसरे पक्ष ने डीएम से मिल कर लगायी गुहार
आवेदकों ने कहा, डीएम को सौंप दिया है साक्ष्य
जगदीशपुर अंचल की सीओ द्वारा जगदीशपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात नंबर के विरुद्ध उन्हें आत्महत्या करने की धमकी देने को लेकर एक सनहा दर्ज कराया था. उक्त मामले में दूसरा पक्ष मो बंटी सोमवार को इस मामले को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने डीएम से मिल कर उसके साथ हुई पूरी घटना की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने डीएम को उक्त मामले में काम के एवज में लिये गये लाभ को लेकर कई साक्ष्य सौंपे. डीएम कार्यालय पहुंचे आवेदकों का कहना है कि एक जमीन के मामले में काम कराने को लेकर उन लोगों से पैसों की मांग की गयी थी. नहीं देने पर मामले को और जटिल बनाने का आरोप लगाया गया था. बताये गये अकाउंट नंबरों पर उन्होंने तय की गयी रकम को भी भेज दिया था. इसके बावजूद उनका काम नहीं किया गया. उन्होंने किसी तरह रिश्तेदारों और परिचितों से उधार पर पैसे लेकर इस काम के लिए कुछ लोगों को दिया था. इसी बात की शिकायत को लेकर उन्होंने सीओ से निवेदन करते हुए उनके नाम पर लिये गये पैसों के संबंध में शिकायत करने के लिए और अपनी मजबूरी बताकर मैसेज भेजा था. उन्होंने यह लिखा था कि उधार की वजह से आत्महत्या करने की स्थिति बन गयी है. पर उल्टा उन पर ही आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया. डीएम को सौंपे गये साक्ष्यों में कुछ स्क्रीनशॉट, ऑडियो ओर वीडियो क्लिप शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है