सीओ ने उपप्रमुख पति सहित चार नामजद व 20 अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी
सीओ हर्षा कोमल ने सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य आरोप लगा शाहकुंड के एक पंस, दो जनप्रतिनिधि व एक रैयत सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया
शाहकुंड की सीओ हर्षा कोमल ने सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य आरोप लगा शाहकुंड के एक पंस, दो जनप्रतिनिधि व एक रैयत सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया है. सीओ ने मकंदपुर पंचायत की पंस ममता शर्मा, उपप्रमुख पति तारिक अनवर उर्फ मुन्ना खुलनी पंचायत के पंस पति अनिल दास और हरपुर गांव के रैयत शिवेन्दु कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सीओ ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि आरोपितों ने कार्यालय में हंगामा मचाने, केस में फंसाने सहित अन्य आरोप लगाया है. पंस ममता शर्मा ने सीओ और लिपिक किशोर कुमार पर कार्यालय से भगा देने, अभद्र व्यवहार करने गले से चैन गायब करने का आरोप लगा शाहकुंड थानाध्यक्ष को ऑनलाइन आवेदन भेजी है. उपप्रमुख पति तारिक अनवर ने थाना को ऑनलाइन आवेदन में आरोप लगाया है कि सीओ, लिपिक और डाटा इंट्री आपरेटर अमित कुमार पर नाहक परेशान करने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास करने पर गलत ढंग से फंसाने का आरोप लगाया है. खुलनी के पंस पति अनिल दास ने अंचल कर्मियों पर जाति सूचक शब्द का उपयोग कर केस में फंसा देने का आरोप लगा डीएम को आवेदन दिया है. उन्होंने एससी एसटी थाना में भी आवेदन देने की बात कहीं. इस विवाद से जनप्रतिनिधि और अंचल कर्मी आमने सामने हो गये हैं. शाहकुंड प्रखंड और अंचल कार्यालय में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और कार्यालयों में सन्नाटा पसरा था.
राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग ले रहे कई पंचायत प्रतिनिधि
भागलपुर जिले से विभिन्न जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी सतत् विकास लक्ष्य के थीम-7 सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव पर आधारित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं, जो 10 से 12 सितंबर 2024 तक ज्ञान भवन, पटना में आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के लिए क्षमतावर्द्धन और प्रशिक्षण हेतु सर्वोत्तम रणनीतियों को तैयार करना है, ताकि सतत् विकास लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके. भागलपुर जिले से अब 06 महिला और 04 पुरुष जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जिला पंचायत राज पदाधिकारी और दो प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं. प्रमुख जनप्रतिनिधियों में विकास कुमार (जिला पंचायत राज पदाधिकारी), राहुल कुमार (प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, नाथनगर), सोनी भारती (भागलपुर जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सह जगतपुर पंचायत की मुखिया), विपिन मंडल (इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य), मोईन राईन (बिहपुर के जिला परिषद सदस्य), और पूजा भारती (मुखिया, ढोड़िया दादपुर पंचायत) शामिल हैं.नवगछिया: भागलपुर जिले से विभिन्न जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी सतत् विकास लक्ष्य के थीम-7 सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव पर आधारित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं, जो 10 से 12 सितंबर 2024 तक ज्ञान भवन, पटना में आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के लिए क्षमतावर्द्धन और प्रशिक्षण हेतु सर्वोत्तम रणनीतियों को तैयार करना है, ताकि सतत् विकास लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके. भागलपुर जिले से अब 06 महिला और 04 पुरुष जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जिला पंचायत राज पदाधिकारी और दो प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं. प्रमुख जनप्रतिनिधियों में विकास कुमार (जिला पंचायत राज पदाधिकारी), राहुल कुमार (प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, नाथनगर), सोनी भारती (भागलपुर जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सह जगतपुर पंचायत की मुखिया), विपिन मंडल (इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य), मोईन राईन (बिहपुर के जिला परिषद सदस्य), और पूजा भारती (मुखिया, ढोड़िया दादपुर पंचायत) शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है