म्यूटेशन नहीं करने पर आत्महत्या की धमकी, सीओ ने कराया सनहा

सीओ को एक व्यक्ति ने म्यूटेशन नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 1:19 AM

जगदीशपुर. सीओ को एक व्यक्ति ने म्यूटेशन नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बंटी बताते हुए सीओ के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज धमकी दी है. सीओ ने जगदीशपुर थाने में उस व्यक्ति के खिलाफ सनहा दर्ज कराया है. सीओ ने दर्ज सनहा में बयाया कि धमकी देने वाले ने मैसेज में अपना पता नहीं बताया है. मोबाइल पर भेजे मैसेज में उसने लिखा है कि आपके द्वारा तीन लाख रुपये मांगा गया है. थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार घोघा. ट्रेन में सफर कर रहे एक परिवार से मारपीट व छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता अपनी मां, तीन बहनों व दो भाई के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. घटना वर्धमान पैसेंजर ट्रेन की है. घटना एकचारी व घोघा के बीच हुई. पीड़ित परिवार कहलगांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होकर वापस वर्धमान पैसेंजर से भागलपुर अपने घर लौट रही थी. पीड़ित लड़की की मां भागलपुर की रेणू देवी के अनुसार एकचारी स्टेशन से ट्रेन खुलते ही जानीडीह के राजकुमार यादव का पुत्र अमतेश यादव ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट की. घोघा स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही आरोपित से मारपीट होने लगी. ट्रेन के सहयात्री व पीड़िता ने हिम्मत दिखा आरोपित को पकड़ कर घोघा थाना लायी. पीड़िता की मां रेणू देवी ने आवेदन घोघा पुलिस को दी. घोघा पुलिस ने जीआरपी भागलपुर को सूचना दी. जीआरपी ने आरोपित को लेकर भागलपुर चली गयी. कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि घटना ट्रेन के अंदर घटित हुई है, इसलिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. मौके पर एसडीपीओ, थाना प्रभारी अजीत कुमार, सन्हौला थाना प्रभारी चंदन कुमार, रसलपुर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version