नगर सरकार भवन के लिए सीओ नहीं खोज पा रहे जमीन
नगर पंचायत का अकबर नगर को दर्जा प्राप्त हुए दो साल हो गये, लेकिन नपं के कार्यालय के लिए नगर सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया अधर में लटकी है
अकबरनगर. नगर पंचायत का अकबर नगर को दर्जा प्राप्त हुए दो साल हो गये, लेकिन नपं के कार्यालय के लिए नगर सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया अधर में लटकी है. भवन निर्माण के लिए सीओ सरकारी जमीन नहीं खोज पा रहे हैं. नपं ने सीओ को दर्जनों बार पत्र भेज कर जमीन उपलब्ध कराने का मांग की, लेकिन जमीन नहीं मिल पायी है. नपं अध्यक्ष किरण देवी ने बताया कि नगर सरकार भवन निर्माण के लिए विभाग को प्रस्ताव पारित कर भेजा गया है. विभाग में यह मामला पड़ा है. विभाग ने भवन निर्माण स्थल की जमीन का ब्योरा की मांग की है, लेकिन सीओ ने जमीन चिह्नित कर नहीं दी है. भवन निर्माण का प्रक्रिया बाधित है.नगर पंचायत अकबरनगर में कई जगहों पर सरकारी जमीन है, लेकिन जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है. थाना चौक पर बड़े भू भाग में सरकारी जमीन है. पहले उक्त जमीन पर मनरेगा भवन का निर्माण के लिए सीओ ने स्वीकृति दी है, लेकिन मनरेगा भवन निर्माण कार्य शुरू होने से पहले अकबरनगर को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया. मनरेगा भवन निर्माण का कार्य स्थगित कर दिया गया. जिस जगह पर मनरेगा भवन बनने का प्रस्ताव था. उक्त जगह अभी भी खाली है, लेकिन जमीन पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. सीओ रवि कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का पत्र मिला है. जमीन चिह्नित नहीं की जा सकी है. अगर सरकारी जमीन है और उस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण है, तो उसे चिह्नित कर खाली करा दिया जायेगा. मनरेगा भवन के लिए स्वीकृति दी गयी थी या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. पूर्व में दिया गया होगा, तो उसकी भी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगा. प्रयास किया जा रहा है जल्द ही जमीन की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है