बांध पर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे सीओ ने दी चेतावनी
पुरानी बारा तालाब के किनारे अनधिकृत रूप से बसे लोगों को हटाने के लिए सीओ मनोहर कुमार पहुंचे.
पीरपैंती बाराहाट बाजार से गोकुल मथुरा जानेवाली ग्रामीण सड़क के पुरानी बारा तालाब के किनारे अनधिकृत रूप से बसे लोगों को हटाने के लिए सीओ मनोहर कुमार पहुंचे. उनके साथ बीपीआरओ दीपशिखा व इशीपुर थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर के नेतृत्व में काफी पुलिसकर्मी मौजूद थे. इसके पहले दो बार एसडीएम के आदेश पर सीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाने का प्रयास किया गया था. अतिक्रमणकारियों ने अपनी गरीबी व भूमिहीन होने का वास्ता देकर पहले बसाने, फिर उजाड़ने की गुहार लगायी थी. प्रशासन ने उनकी स्थिति देख कर बासगीत जमीन का पर्चा दिया था, लेकिन विवादास्पद स्थल होने से अतिक्रमणकारी वहां नहीं गये. विधायक ललन कुमार की पहल पर प्रशासन ने उन्हें मोहलत दी थी. सोमवार को अतिक्रमण हटाने गये सीओ व प्रशासन के आने की खबर से सभी अतिक्रमणकारी सपरिवार घर छोड़ गायब हो गये थे. सीओ ने बताया कि गर्मी को देखते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया गया. उन्हें कुछ दिनों में स्वयं अवैध निर्माण कार्य तोड़ने की मोहलत दी गयी है.
प्रावि सादपुर में गर्मी से छात्र व शिक्षिका अचेत
शाहकुंड प्राथमिक विद्यालय सादपुर में कक्षा तृतीय का छात्र छोटू कुमार गर्मी के चपेट में आने से बेहोश हो गया. छात्र को बेहोश देख शिक्षकों के होश उड़ गये और आनन-फानन में पानी का छिड़काव किया. शिक्षकों के प्रयास से छात्र होश में आया. छात्र के बेहोश होने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि स्कूल की शिक्षिका चांदनी कुमारी की गर्मी से हालत बिगड़ गयी. शिक्षिका विद्यालय में उल्टी करने लगी और कुछ देर के लिए अचेत हो गयी. शिक्षकों ने शिक्षिका को घर भेजा. प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने बताया कि छात्र के होश में आने के बाद परिजनों को बुला कर उसे घर भेज दिया गया. शिक्षिका की हालत बिगड़ी थी.. प्रखंड क्षेत्र में तपती घूप और उमस भरी गर्मी का सिलसिला निरंतर जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है