भागलपुर में नारियल की खेती को मिलेगा बढ़ावा, 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा पौधा
उद्यान विभाग की ओर से इस बार भागलपुर में नारियल की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. इसे लेकर किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर नारियल का पौधा मिलेगा.
उद्यान विभाग की ओर से इस बार भागलपुर में नारियल की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. इसे लेकर किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर नारियल का पौधा मिलेगा. फिलहाल 3000 पौधे उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल ने बताया कि उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पहली बार नारियल को भी शामिल किया है. जिले में पहली बार सरकारी स्तर पर नारियल की खेती से किसानों को समृद्ध करने की योजना है. प्रयोग के तौर पर एक किसान को पांच पौधे वितरण करने की योजना है. 75 प्रतिशत अनुदान पर पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी हे. पहले आओ पहले पाओ के तहत किसानों को योजना का लाभ मिलेगा. एक-एक किसान को पांच पौधे दिये जायेंगे. इसके लिए किसान आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए किसानों के पास किसान पंजीयन संख्या और जमीन का रसीद होना अनिवार्य है.
चयनित एजेंसी किसानों को उपलब्ध करायेगी पौधा
उन्होंने बताया कि एक पौधा की कीमत 85 रुपए है. इसमें किसानों को 63.75 रुपए सब्सिडी मिलेगा. आवेदन स्वीकृत होने पर किसानों को 21.25 रुपए प्रति पौधा उद्यान विभाग के खाते में जमा करना होगा. फिर विभाग से चयनित एजेंसी किसान को पौधा उपलब्ध करायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है