ई-रिक्शा कोडिंग आज से लागू, गलत रूट पर चलने पर भरना होगा जुर्माना
बबरगंज में बाइक चोरी का केस दर्जभागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर स्थित पोषण साह लेन के रहने वाले आशीष कुमार सिंह की बाइक उनके घर के गैरेज से 7 मई की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने बबरगंज थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शहर में यातायात संधारण को लेकर यातायात पुलिस की ओर से ई-रिक्शा के लिए कोडिंग की नयी व्यवस्था की गयी है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार से शहर में कर दी जायेगी. कोडिंग व्यवस्था लागू करने को लेकर जिला यातायात पुलिस ने अपनी ओर से तैयारी की है. यातायात डीएसपी आशीष सिंह ने बताया कि शहर के सभी ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पदाधिकारियों और बलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह उनके इलाके से गुजरने वाली सभी ई-रिक्शा की जांच की जायेगी. कोडिंग रूट का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों से जुर्माना वसूला जायेगा. जबकि जिन ई-रिक्शा को कोडिंग प्राप्त हो चुका है और उनके द्वारा अपने वाहन पर इसका उल्लेख नहीं किया गया है उन्हें भी जुर्माना के दायरे में लाया जायेगा. वहीं, जिन ई-रिक्शा को कोडिंग नहीं दी गयी है उन्हें चेतावनी देकर कोडिंग लेने के लिए भेजा जायेगा. बताया जा रहा है कि कोडिंग किये गये सभी ई-रिक्शा के नंबरों की ऑनलाइन इंट्री भी की गयी है. जिससे कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी रूट कोड या नंबर डाल कर इसकी जांच कर सकेगा. ताकि कोई चालक फर्जीवाड़ा न करे. इधर चर्चा है कि कोडिंग रूट लागू होने के बाद शहर को काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिलेगा. और ई-रिक्शा की बढ़ी संख्या को भी रेगुलेट किया जा सकेगा. बता दें कि नाथनगर-भागलपुर स्टेशन रूट के लिए 600 कोड के निर्धारण के बाद रूट फुल हो चुका है. बबरगंज में बाइक चोरी का केस दर्ज बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर स्थित पोषण साह लेन के रहने वाले आशीष कुमार सिंह की बाइक उनके घर के गैरेज से 7 मई की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने बबरगंज थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है