वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में कड़ाके की ठंड का असर शुक्रवार को भी जारी रहा. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रहा. सुबह में हल्की धुंध भी छायी रही. सुबह के समय स्कूल के लिए निकले बच्चों व उनके अभिभावकों को ठंड में ठिठुरते देखा गया. हालांकि आठ बजे तक धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी. दोपहर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में चार से आठ जनवरी तक आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वातावरण में अधिक नमी व पछिया हवा चलने से बीते दो दिनों से काफी ठंड है. वहीं अगले दो दिनों तक ठंडी पछिया हवा का प्रकोप जारी रहेगा. सुबह के समय हल्का या मध्यम कुहासा रह सकता है. अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 08-11 डिग्री रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 03-05 किमी/घंटा की गति से पछिया व दो दिन बाद पूर्वा हवा चल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है