अगले दो दिन जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, छाये रहेंगे हल्के बादल
- शुक्रवार सुबह का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के करीब रहा, शाम से सुबह तक शीतलहर
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में कड़ाके की ठंड का असर शुक्रवार को भी जारी रहा. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रहा. सुबह में हल्की धुंध भी छायी रही. सुबह के समय स्कूल के लिए निकले बच्चों व उनके अभिभावकों को ठंड में ठिठुरते देखा गया. हालांकि आठ बजे तक धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी. दोपहर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में चार से आठ जनवरी तक आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वातावरण में अधिक नमी व पछिया हवा चलने से बीते दो दिनों से काफी ठंड है. वहीं अगले दो दिनों तक ठंडी पछिया हवा का प्रकोप जारी रहेगा. सुबह के समय हल्का या मध्यम कुहासा रह सकता है. अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 08-11 डिग्री रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 03-05 किमी/घंटा की गति से पछिया व दो दिन बाद पूर्वा हवा चल सकती है.
ठंड के दौरान खेतों में नमी बनाये रखें किसान : चार से आठ जनवरी तक कम तापमान के कारण टमाटर, मटर एवं आलू की फसल में कम नमी के कारण विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. खेतों में नमी बनाये रखें. वर्तमान मौसम में गाजर, मटर, टमाटर, धनियां, लहसुन एवं अन्य रबी फसलो में झुलसा रोग की निगरानी करें. इस रोग में फसलों की पत्तियों के किनारे व सिरे से झुलसना प्रारंभ होता है. फिर पूरा पौधा झुलस जाता है. इस रोग के लक्षण दिखने पर 2.5 ग्राम डाई-इथेन एम 45 फफूंदनाशक दवा का प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनायें. समान रूप से फसल पर 2-3 छिड़काव 10 दिनों के अंतराल में करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है