14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह पहले कार्यालय के निकले समाहरणालय कर्मी लापता, पत्नी ने दर्ज कराया अपहरण का केस

एक सप्ताह पहले कार्यालय के निकले समाहरणालय कर्मी लापता, पत्नी ने दर्ज कराया अपहरण का केस

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी स्थित पीरबाबा स्थान के पास रहनेवाले समाहरणालय कर्मी विगत 26 जुलाई से ही लापता हैं. लापता कर्मी सौरभ कुमार की पत्नी सोनालिका कुमारी ने इस संबंध में तिलकामांझी थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि एक सप्ताह से लापता पति के साथ किसी तरह की अनहोनी हो सकती है. इधर तिलकामांझी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना को दिये गये आवेदन में लापता कर्मी की पत्नी ने उल्लेख किया है कि उनके पति सौरभ कुमार जिला समाहरणालय के जन शिकायत कोषांग में कार्यरत हैं. विगत 26 जुलाई को सुबह 10.30 बजे उनके पति यह कहकर निकले थे कि वह पहले कार्यालय जायेंगे. फिर शाम में अपने दोस्त के साथ मोती झरना साहेबगंज घूमने के लिए जायेंगे. दो दिन बाद घर लौट आयेंगे. उसके बाद से उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो रहा है. एक सप्ताह से लापता रहने के बाद कई जगहाें पर उनकी खोजबीन की गयी. सोनालिका ने अपने कहलगांव के प्रतापगढ़ स्थित ससुराल में भी संपर्क किया, पर ननद द्वारा जानकारी दी गयी कि सौरभ वहां भी नहीं गये हैं. लापता कर्मी की पत्नी ने बताया कि उनकी शादी जनवरी 2021 में हुई थी. इसके बाद से वे लोग साथ में ही रह रहे हैं. टोटो रिजर्व कर चालक से लूट, यूपीआइ पिन लेकर खाते से उड़ाये पैसे टोटो रिजर्व कर उसे सुनसान जगह ले जाने और वहां चालक से लूटपाट करने की घटना एक बार फिर से शुरू हो गयी है. विगत 26 जुलाई को हुई इसी तरह की घटना के मामले में नवगछिया के खरीक स्थित अठगामा निवासी सुदामा कुमार ने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में सुदामा कुमार ने बताया कि वह टोटो चलाता है. 26 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे पंचवटी होटल के पास एक व्यक्ति ने भोलानाथ पुल से खरीक जाने के लिए 700 रुपये देने की बात पर उनका टोटो रिजर्व किया. टोटो पर बैठकर भोलानाथ पुल के उस पार रेलवे कॉलोनी में एक सुनसान जगह पर लेकर चला गया. जहां उक्त व्यक्ति ने जबरदस्ती उनका मोबाइल और पास में मौजूद 300 रुपये छीन लिया. भय दिखाकर मोबाइल का यूपीआइ भी लेकर वहां से भाग गया. इसके कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से 942 रुपये अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कर लिया. मामले में मोबाइल कॉल डिटेल निकालने के बाद जानकारी मिली कि लूटे जाने के बाद उक्त व्यक्ति ने उनके मोबाइल से दो नंबरों पर कॉल भी किया है. मामले को लेकर पहले वह मोजाहिदपुर थाना और नवगछिया में केस दर्ज कराने को गये थे. वहां से उन्हें जोगसर थाना जाकर केस दर्ज कराने को कहा गया. जोगसर थाना पहुंच उन्होंने मामले में केस दर्ज कराया है. जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जिस रास्ते से टोटो चालक को ले जाया गया है वहां के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है. जांच में तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है. जल्द ही लूटपाट करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें