मारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में विवि स्टेडियम में इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता आठ से शुरू होगी, जो 16 जनवरी तक चलगी. प्रतियोगिता में नौ कॉलेज की टीम भाग ले रही है. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कमेटी की उनके कार्यालय में बैठक हुई. प्राचार्य ने प्रतियोगिता से संबंधित तैयारी की समीक्षा की. विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मैच को लेकर टाइशीट जारी कर दिया है. साथ ही आयोजन के लिए विभिन्न कमेटी का भी गठन किया गया. प्रभारी प्राचार्य ने अपने अधिकारियों के साथ विवि स्टेडियम पहुंचे. मैदान का जायजा लिया. स्टेडियम में अभ्सरा कर रहे कॉलेज टीम के खिलाड़ियों से परिचय भी लिया. बेहतर प्रर्दशन के लिए उत्साह बढ़ाया. बैठक में खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉ विजय कुमार, डॉ स्वस्तिका दास, डॉ प्रज्ञा राय, डॉ आरती वर्मा, डॉ श्वेता, डॉ प्रभात कुमार, डॉ एससी राय, डॉ एके दत्ता, डॉ बिकल कुमार गुप्ता, डॉ ए घोष, डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ अवधेश रजक, डॉ संगीत कुमार, डॉ आशीष मिश्रा, शशि रश्मि, डॉ चंद्रलेक भारती, डॉ रवि शंकर आदि मौजूद थे. पीबीएस कॉलेज व जीबी कॉलेज के बीच उद्घाटन मुकाबला – कॉलेज से जारी टाइशीट के अनुसार आठ जनवरी को उद्घाटन मुकाबला पीबीएस कॉलेज बांका व जीबी कॉलेज के बीच होगा. आयोजन सचिव राजेश नंदन ने बताया कि नौ जनवरी को टीएनबी कॉलेज व एसएसवी कॉलेज कहलगांव के बीच खेला जायेगा. 10 जनवरी को मुरारका कॉलेज व पीबीएस कॉलेज बांका के बीच होगा. 12 जनवरी को सबौर कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद के मैच में विजयी टीमों के साथ मैच खेला जायेगा. 16 जनवरी को फाइनल मैच होगा. मैच 50 ओवरों का होगा. मैच से पहले खिलाड़ियों का होगा थंब इंप्रेशन – बैठक में प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को लेकर विवाद नहीं हो. ऐसे में कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि मैच से पहले या प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व सभी टीम के खिलाड़ियों का थंब इंप्रेशन लिया जायेगा. ताकि टीम में फर्जी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करे. इससे मैच में कोई विवाद नहीं होगा. उन्होंने कहा कि थंब इंप्रेशन में किसी भी टीम के फर्जी खिलाड़ी मिलते है. ऐसे में उस टीम को तत्काल प्रभाव से प्रतियोगिता से बाहर किया जायेगा. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन फर्जीवाड़ा को लेकर थाना में भी रिपोर्ट दर्ज करायेगा. ताकि प्रतियोगिता निष्पक्ष व शांतिपूर्ण हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है