कॉलेज ने अच्छा काम किया, आगे भी करेंगे, बढ़िया रहेगा
college did a good job, will do it in future also, it will be good
बीएन कॉलेज का नैक मूल्यांकन कर पियर टीम गुरुवार को लौट गयी है. टीम ने दूसरे दिन सात प्वाइंट के आधार पर मापदंडों की जांच की. साथ ही कॉलेज में बनी विभिन्न कमेटी जैसे एंटी रैगिंग कमेटी, छात्र निवारण समिति सहित अन्य कमेटियों के सदस्यों से बात की. वहीं, एनसीसी, एनएसएस व खेल अध्यक्ष से भी किये गये कार्यों व आगामी योजना के बारे में जानकारी ली. पियर टीम ने कॉलेज के शिक्षकों के साथ भी बैठक की. पियर टीम के अध्यक्ष जतिन कुमार एच सोनी ने निरीक्षण को संतोषजनक बताया. साथ ही कहा कि कॉलेज ने अच्छा काम किया है, लेकिन आगे अच्छा करेंगे, तो और अच्छा होगा. अध्यक्ष ने कुछ बिंदुओं को लेकर दिशा-निर्देश भी दिया. पियर टीम जाते वक्त बंद लिफाफा भी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर को सौंपा. पियर टीम ने एक दिन पहले बुधवार को भी कॉलेज का निरीक्षण की थी. टीम में अध्यक्ष के अलावा को-ऑर्डिनेटर डॉ कदिमी मधु बाबू व सदस्य डॉ राजशेखर सी हिरिमथ शामिल थे. प्रभारी प्राचार्य प्रो ठाकुर ने कहा कि पियर टीम कम संसाधन में भी कॉलेज के काम से संतुष्ट थी. कॉलेज के विकास के लिए और काम करने के लिए कहा है. कॉलेज में दो दिन रहेगा अवकाश काॅलेज के मीडिया प्रभारी डॉ फिरोज आलम ने कहा कि नैक मूल्यांकन के बाद कॉलेज में शुक्रवार व शनिवार को अवकाश रहेगा, लेकिन परीक्षा समय से होती रहेगी. उन्होंने बताया कि नैक मूल्यांकन की तैयारी को लेकर तीन रविवार के अवकाश को रद्द किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है