एनईपी के तर्ज पर कॉलेजों के लैब होंगे तैयार
टीएमबीयू के कॉलेजों के लैब को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तर्ज पर तैयार किया जायेगा. ताकि छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सकें. इसे लेकर विवि में कवायद शुरू कर दी गयी है.
टीएमबीयू के कॉलेजों के लैब को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तर्ज पर तैयार किया जायेगा. ताकि छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सकें. इसे लेकर विवि में कवायद शुरू कर दी गयी है. विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय कमेटी की टीम गुरुवार को मुख्यालय सहित दूर-दराज के कॉलेजों के लैब का औचक निरीक्षण किया. लैब की स्थिति को देखा. इससे संबंधित उपकरण को भी देखा. दरअसल, कुछ दिन पहले कुलपति प्रो लाल से उनके सरकारी आवास पर एमएलसी डॉ राजवर्धन आजाद शिष्टाचार भेंट की थी. एमएलसी ने कॉलेजों के लैब को अपडेट करने व उपकरण की व्यवस्था कराने के लिए प्रस्ताव मांगा था. इस बाबत विवि प्रशासन के निर्देश पर कमेटी कॉलेज के लैब का निरीक्षण कर रही है. टीम में साइंस डीन प्रो जगधर मंडल संयोजक है. जबकि प्रो कमल प्रसाद व प्रो एचके चौरसिया सदस्य है. ———————————- मुख्यालय सहित बांका के कॉलेज के लैब को देखा – साइंस डीन प्रो जगधर मंडल ने कहा कि विवि के कुलपति के आदेश के बाद बीएन, टीएनबी, एसएम, मारवाड़ी कॉलेज सहित बांका जिले के पीबीएस कॉलेज के लैब का जायजा लिया गया. लैब की स्थिति में सुधार होना है. उपकरण की भी कमी है. सारे कॉलेजों के लैब की अद्यतन स्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार कर विवि प्रशासन को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बचे कॉलेजों के लैब का शुक्रवार को निरीक्षण किया जायेगा. विवि के 12 अंगीभूत कॉलेज के अलावा तीन संबद्ध कॉलेजों के लैब की जांच होनी है. ——————————– प्राचार्यो ने कहा, लैब में कमी को लेकर सूची सौंपी गयी- एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह व टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मनोविज्ञान से संबंधित लैब को टीम ने देखा. लैब की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराया गया है. उपकरण की कमी थी. उसकी सूची कमेटी को सौंप दी गयी है. बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि लैब की स्थिति को टीम देखकर गयी है. कमीबेसी के बारे में टीम को सारी जानकारी दी गयी. ————————————————- कोट – कॉलेजों व पीजी विभागों के लैब को एनईपी के तर्ज पर तैयार किया जायेगा. ताकि बेहतर ढंग से प्रैक्टिकल कर सके. लैब से जुड़े उपकरण के बारे में भी जानकारी रहे. एनईपी के तहत स्नातक का सिलेबस तैयार किया गया है. लैब की स्थिति व उपकरण की कमी के कारण छात्रों को परेशानी आ रही थी. प्रो जवाहर लाल, कुलपति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है