कॉलेजों ने नहीं भेजा इंटरनल परीक्षा का मार्क्स

टीएमबीयू में आगामी स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की परीक्षा होना है. इसे लेकर परीक्षा विभाग में तैयारी शुरू कर दी गयी है,

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:09 PM

टीएमबीयू में आगामी स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की परीक्षा होना है. इसे लेकर परीक्षा विभाग में तैयारी शुरू कर दी गयी है, लेकिन इस तैयारी में कॉलेज बाधक बन रहे हैं. दरअसल, कॉलेजों से स्नातक सेमेस्टर टू की इंटरनल परीक्षा का मार्क्स अबतक परीक्षा विभाग को नहीं भेजा गया है. इसे लेकर परीक्षा विभाग की परेशानी बढ़ गई है. ऐसा ही सब कुछ चलता रहा, तो इंटरनल परीक्षा के मार्क्स के कारण सेमेस्टर टू का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया में देरी हो सकती है. हालांकि सेमेस्टर टू की थ्योरी परीक्षा के लिए विवि से प्रोग्राम जारी होना है. उधर, विवि के एग्जाम कंट्रोलर डॉ आनंद कुमार झा ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेज कर अविलंब इंटरनल परीक्षा का मार्क्स भेजने के लिए कहा है. पत्र में कहा गया कि सेमेस्टर टू की इंटरनल परीक्षा (एमएसइ) का मार्क्स फाइल अधिकांश कॉलेजों ने अबतक परीक्षा विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है. यह स्वस्थ कार्यशैली का परिचायक नहीं है. पत्र के माध्यम से कहा कि पत्र मिलने के साथ इंटरनल परीक्षा का मार्क्स फाइल उपलब्ध करायें. कॉलेजों से साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के छात्रों की इंटरनल परीक्षा की मार्क्स फाइल आना है. ———————— परीक्षा व रिजल्ट जारी करने की राजभवन को भेजी गयी है सूची विवि के एक अधिकारी ने कहा कि विवि में परीक्षा कब होगी. रिजल्ट कब तक प्रकाशित किया जायेगा. इसे लेकर राजभवन व शिक्षा विभाग को लिखित रूप में जानकारी दी गयी है. ऐसे में समय से परीक्षा के बाद विवि से रिजल्ट घोषित करने का दबाव है. कोई भी परीक्षा हो. उसके रिजल्ट के लिए पूर्व से ही तैयारी करना होता है. स्नातक में अब सेमेस्टर के तहत पढ़ाई हो रही है. ऐसे में रिजल्ट तैयार करने में कई तकनीकी चीजों का पालन करना होता है. —————————— कॉलेजों ने कहा, मार्क्स फाइल भेजी जा रही है मुख्यालय के सभी कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों ने कहा कि मार्क्स फाइल भेजी जा रही है. फाइल तैयार है. कुछ तकनीकी समस्या सामने आ रही थी. उसे दूर कर लिया गया है. विवि को जल्द ही भेज दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version