प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने वाले कॉलेज पर होगी कार्रवाई
टीएमबीयू में सत्र 2024-25 के लिए खेल कैलेंडर एक दिन पहले जारी किया गया है. कैलेंडर में बॉक्सिंग, तलबारबाजी, हॉकी सहित कई खेलों को शामिल नहीं किया गया है.
टीएमबीयू में सत्र 2024-25 के लिए खेल कैलेंडर एक दिन पहले जारी किया गया है. कैलेंडर में बॉक्सिंग, तलबारबाजी, हॉकी सहित कई खेलों को शामिल नहीं किया गया है. इस बाबत मंगलवार को छात्र संगठन व खिलाड़ियों ने कुलपति से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और हटाये गये खेल और कुछ नये खेलों को शामिल करने का अनुरोध किया. कुलपति ने क्रीड़ा सचिव को निर्देश दिया कि संबंधित खेलों का प्रस्ताव महाविद्यालय से मांगकर उन खेलों को शामिल करने की स्वीकृति क्रीड़ा परिषद से ली जाये, ताकि छात्र हित में इन खेलों को भी शामिल किया जाये. कुलपति निर्देश पर विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि छूटे हुए खेल को कैलेंडर में शामिल किया जायेगा. संबंधित खेलों के आयोजन के लिए कॉलेज को मेजबानी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि कुलपति ने सख्त निर्देश दिया है कि खेल के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कुलपति ने कहा कि अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों से टीम प्रतियोगिता में भाग नहीं लेती है, तो ऐसे में उन कॉलेज के प्राचार्य पर कार्रवाई सहित वेतन रोक दिया जायेगा. साथ ही मेजबानी कर रहे कॉलेज से भी एंट्री के अंतिम तिथि के दिन ही कुलपति कार्यालय को सूचित करने के लिए कहा गया है. टीम नहीं भेजने वाले कॉलेज की सूची भी जमा करने के लिए कहा गया है. ——————————– निबंध प्रतियोगिता में दीपा को प्रथम स्थान एसएम कॉलेज के स्थापना दिवस पर मंगलवार को निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया. निबंध प्रतियोगिता में दीपा भारती पहले, सलोनी कुमारी दूसरे व श्रेया सिंह तीसरे स्थान पर रहीं. निर्णायक के रूप में डॉ अंजू कुमारी, डॉ मधु कुमारी, डॉ दीपक कुमार दिनकर व डॉ हिमांशु शेखर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है