टीएमबीयू के कॉलेजों को मिलेगा कमीशन से नियमित प्राचार्य
टीएमबीयू के 12 अंगीभूत कॉलेजों को इसी साल में कमीशन से नियमित प्राचार्य मिल सकते हैं. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने प्राचार्य पद के लिए 25 जून तक आवेदन मांगा है.
टीएमबीयू के 12 अंगीभूत कॉलेजों को इसी साल में कमीशन से नियमित प्राचार्य मिल सकते हैं. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने प्राचार्य पद के लिए 25 जून तक आवेदन मांगा है. वर्तमान में सभी कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहा है. हालांकि, एमएएम कॉलेज नवगछिया में एक मात्र कमीशन से प्राचार्य पद पर डॉ संजय कुमार चौधरी कार्यरत थे, लेकिन अब डॉ चौधरी दरभंगा विवि के कुलपति पद पर कार्यरत हैं. विवि सूत्रों के अनुसार प्राचार्य पद को लेकर रोस्टर मुख्यालय को भेज दिया गया है. साथ ही प्राचार्यों के रिक्त पदों की जानकारी के साथ संबंधित अधियाचना रिपोर्ट भी पिछले दिनों शिक्षा विभाग को भेजी गयी थी. प्रमंडलीय आयुक्त से रोस्टर क्लीयरेंस कराकर विवि ने नियुक्ति के लिए रिक्ति की जानकारी उपलब्ध करा दी है. वहीं, विवि के कई शिक्षक भी प्राचार्य पद के लिए आवेदन करने की तैयारी में जुटे हैं. इधर, भुस्टा के पूर्व अध्यक्ष प्रो दयानंद राय ने कहा कि कम से कम 15 वर्षों का शिक्षण अनुभव रखने वाले प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर ही प्राचार्य पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है