Bhagalpur News: कोचिंग जा रही टोटो सवार छात्राओं को हाइवा ने मारी टक्कर, नौ जख्मी

खगड़िया जिला के सतीशनगर से नारायणपुर के बलाहा जा रही थीं छात्राएं

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:48 AM

– खगड़िया जिला के सतीशनगर से नारायणपुर के बलाहा जा रही थीं छात्राएं

प्रतिनिधि, नारायणपुर

भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर भगवान पेट्रोल पंप के नजदीक शुक्रवार की सुबह खगड़िया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ने टोटो को पीछे से धक्का मार दिया. जिसमें टोटो पर सवार आठ छात्राएं सहित चालक जख्मी हो गया. एनएच पर रनिंग कर रहे युवाओं की टोली ने भवानीपुर पुलिस को सूचना दी. भवानीपुर पुलिस ने सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया. जहां सीएचओ डाॅ चंदन कुमार ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. पवन कुमार सिंह की पुत्री प्रियांशु कुमारी (16), विरेंद्र दास की पुत्री मधु कुमारी (15 ), दिलीप दास की पुत्री अंशु कुमारी(16), सुभाष सहनी की पुत्री मोनिका कुमारी (16), शंकर सिंह की पुत्री अंजली कुमारी (15 ) की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया गया है. सुबोध सिंह की पुत्री कोमल कुमारी (17 ), महेंद्र सिंह की पुत्री सपना कुमारी (16) व दिलीप सिंह की पुत्री आरती कुमारी ( 16 ) का भी प्राथमिक उपचार किया गया.

सतीशनगर गांव से बलाहा पढ़ने जा रही थी सभी छात्राएं

जानकारी के अनुसार टोटो चालक तनुक लाल सिंह का पुत्र संतोष सिंह (28) की स्थिति नाजुक है. वह निजी क्लीनिक में इलाजरत है. चालक सहित सभी छात्राएं खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर गांव की है. जो नियमित रूप से नारायणपुर प्रखंड के बलाहा गांव में एक निजी कोचिंग संस्थान में साइंस व मैथ पढ़ने आती हैं. धक्का मारने वाले हाइवा को चालक तेजी से नवगछिया की तरफ लेकर भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version