21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीने में दो बार ओवरलोडेड वाहनों व अवैध खनन को लेकर होगा औचक निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने मंगलवार को खनिजों का अवैध खनन, परिवहन व भंडारण और ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन आदि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. बताया गया कि भागलपुर जिले में वर्ष 2024-25 में लघु खनिज में ईट, पत्थर, मिट्टी, कार्य विभाग, अन्य व दंड के वार्षिक लक्ष्य 7598.02 लाख रुपये के विरुद्ध जून तक 724.26 लाख रुपये की वसूली हुई.

प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने मंगलवार को खनिजों का अवैध खनन, परिवहन व भंडारण और ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन आदि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. बताया गया कि भागलपुर जिले में वर्ष 2024-25 में लघु खनिज में ईट, पत्थर, मिट्टी, कार्य विभाग, अन्य व दंड के वार्षिक लक्ष्य 7598.02 लाख रुपये के विरुद्ध जून तक 724.26 लाख रुपये की वसूली हुई. बांका जिले में 9916.78 लाख रुपये के विरुद्ध जून तक कुल राजस्व वसूली 306.89 लाख रुपये हुई. दोनों जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में दोनों जिलों के परिवहन पदाधिकारी व खनिज विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

भागलपुर में जून तक अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध 453 स्थानों पर छापेमारी, 33 मामलों में प्राथमिकी, 413 वाहनों, 75345 घन फीट बालू व 161517 घन फीट पत्थर की जब्ती करते हुए 369.29 लाख रुपये की वसूली की गयी. इसी प्रकार बांका में जून तक 282 स्थानों पर छापेमारी, 73 मामलों में प्राथमिकी, 149 वाहनों, 13505 घन फीट बालू व 13750 घन फीट पत्थर की जब्ती करते हुए 129.65 लाख रुपये की वसूली की गयी. दोनों जिलों के डीटीओ व खनिज विकास पदाधिकारियों को संयुक्त टीम गठित कर प्रत्येक माह में कम से कम दो बार अभियान चला कर औचक निरीक्षण कर ओवरलोडेड वाहनों एवं अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसकी समीक्षा अगली बैठक में होगी.

बालू घाटों की नीलामी अगस्त तक होगी

भागलपुर में 30 बालूघाटों (09 ईकाइ) में से चार ईकाइयों के लिये एलओआइ निर्गत किया गया. यहां बालू डंपिग यार्ड की संख्या 38 है. बांका में अनुमोदित कुल 17 बालू घाट ईकाइयों में से 14 बालू घाट ईकाइयों के लिये एलओआइ निर्गत किया गया है. यहां बालू डंपिग यार्ड की संख्या 15 है. दोनों जिले के सभी अनिलामित बालू घाटों की नीलामी अगस्त तक पूर्ण किये जाने का निदेश खनिज विकास पदाधिकारियों को दिया गया.

राशि का भुगतान नहीं करनेवाले ईंट भट्ठों पर चल रहा सर्टिफिकेट केस

भागलपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल स्थापित ईंट भट्ठों की संख्या 182 में से 173 संचालित है. इसमें 161 ईंट भट्ठों द्वारा पूर्ण राशि का भुगतान किया गया है. शेष 12 ईंट भट्ठों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर करते हुए वसूली की कार्रवाई की जा रही है. बांका में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल स्थापित ईंट भट्ठों की संख्या आठ में से सभी ईंट भट्ठे द्वारा परमिट प्राप्त कर लिया गया है. दोनों जिले में संचालित ईंट भट्ठों के उपयोग में ला रहे भूमि का भूमि मालिकों के साथ किये गये एग्रीमेंट की वैधता व उक्त भूमि का वाणिज्यिक समपरिर्वतन की जांच होगी. दोनों जिलो के खनिज विकास पदाधिकारियों को जिले के सीमावर्ती ईलाके के चेक पोस्टों पर औचक निरीक्षण की संख्या में वृद्धि करने व नियमित जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें