वेतन को लेकर हुआ कमेटी का गठन, दो माह बाद भी नहीं लिया प्रतिवेदन
पैक्स कर्मचारी संघ की ओर से गुरुवार को मिरजानहाट में प्रदेशस्तरीय समीक्षा
पैक्स कर्मचारी संघ की ओर से गुरुवार को मिरजानहाट में प्रदेशस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने की, तो संचालन जिलाध्यक्ष राजशेखर ने किया. बैठक में पैक्स कर्मचारियों ने हुंकार भरते हुए मांग उठायी कि वेतन को लेकर कमेटी का गठन किये दो माह बीत गये, लेकिन अब तक प्रतिवेदन नहीं मिला. इससे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में 2009 से 8463 पैक्सों का पैक्स प्रबंधक संचालित कर रहे हैं. इन प्रबंधकों द्वारा धान, गेहूं अधिप्राप्ति, मुख्यमंत्री कृषि संयंत्र योजना, खाद, बीज के अलावा केंद्र प्रायोजित योजनाएं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. वर्तमान व्यवस्था के तहत इन प्रबंधकों के वेतन भुगतान पैक्सों मे किये जा रहे व्यवसायों से प्राप्त लाभ की राशि में आवश्यक कटौती करने के बाद वेतन भुगतान होने की स्थिति में वेतन विषमता व अनिश्चितता है.
15 दिनों के अंदर देना था प्रतिवेदन, अबतक नहीं दिया
जिलाध्यक्ष राजशेखर ने कहा कि इसी साल जनवरी में तत्कालीन सहकारिता मंत्री ने प्रबंधकों को ससमय वेतन भुगतान कराने का आदेश अपर मुख्य सचिव को दिया. इसके बाद एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन करने का आदेश दिया. फिर सहकारिता मंत्री ने 25 जुलाई को सकारात्मक पहल करते हुए तारांकित प्रश्न का लिखित जवाब दिया और कमेटी का गठन किया. राजशेखर ने कहा कि 15 दिनों के अंदर प्रतिवेदन देना था, लेकिन दो माह बाद भी प्रतिवेदन नहीं लिया गया. एक बार फिर सहकारिता मंत्री एवं सीएम से प्रतिवेदन लेने और ससमय वेतन की संचिका को अग्रेतर कार्रवाई की मांग उठायी. इससे 8463 पैक्स प्रबंधकों के परिवार का कल्याण होगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला सचिव प्रशांत कुमार, अजय कुमार, श्याम कुमार, सोनम कुमार, जिला संयोजक प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है