15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलवार से केक काटने की जांच को लेकर कमेटी गठित

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग में 31 जनवरी को तलवार से केके काटने व डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवि प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग में 31 जनवरी को तलवार से केके काटने व डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवि प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है. इस बाबत पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह, डीन कॉमर्स डॉ पवन कुमार सिन्हा, पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के हेड प्रो एसडी झा व सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद है. रजिस्ट्रार ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है. रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जा रही है. कमेटी से पूरे मामले में जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले को लेकर छात्र राजद के विवि अध्यक्ष ने लिखित रूप से कुलपति को शिकायत की थी. दूसरी तरफ छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में तलवार से केक काटना व अश्लील गानों पर डांस करना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के 15 फरवरी को छपरा विवि के राजेंद्र कॉलेज में फिल्मी गानों पर डांस करने पर राजभवन से कार्रवाई की गयी थी. इसमें कॉलेज के प्राचार्य सहित 16 कर्मियों को सस्पेंड किया गया था. उन्होंने विवि प्रशासन से मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जबकि पीजी हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ दिव्यानंद देव कह चुकें है कि छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है. कार्यक्रम विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया था. छात्र राजद दुर्भावनाग्रस्त होकर मेरी छवि खराब करने की नाकाम कोशिश की जा रही है. उन्हीं लोगों ने साल 2021 में चलती हुई कक्षा में मेरे ऊपर हमला किया था. मैंने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला कोर्ट में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें