14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये इंजीनियर को लेकर कमेटी ने की बैठक

टीएमबीयू में सोमवार को विवि से हटाये गये इंजीनियर मुरारी मिलन को लेकर गठित कमेटी ने पहली बैठक की. डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई.

टीएमबीयू में सोमवार को विवि से हटाये गये इंजीनियर मुरारी मिलन को लेकर गठित कमेटी ने पहली बैठक की. डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई. बताया जा रहा है कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद पर संविदा पर बहाल हुए मुरारी मिलन से संबंधित दस्तावेज की मांग संबंधित शाखा से की गयी. सूत्रों के अनुसार कमेटी ने कहा कि दस्तावेज आने के बाद ही पूरे मामले की जांच पूरे ढंग से शुरू हो पायेगी. बता दें कि विवि की सिंडिकेट सदस्य डॉ रूबी कुमार ने सिंडिकेट की बैठक में हटाये गये इंजीनियर मुरारी मिलन के मुद्दा को उठाया था. उन्होंने हटाने का आधार विवि प्रशासन से मांगा था. साथ ही विवि में संविदा पर बहाल अन्य इंजीनियर के दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की थी. उन्होंने इंजीनियर के संविदा पर बहाल किये जाने पर भी सवाल खड़ा किया था. ——————————– सुपर ज्वाइंट्स ने इंडियंस को हराया बरहपुरा ईदगाह मैदान पर डिगनिटी टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मुकाबले में बरहपुरा सुपर ज्वाइंट्स ने बरहपुरा इंडियंस को नौ विकेट से पराजित कर दिया. बरहपुरा इंडियंस के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बरहपुरा सुपर ज्वाइंट्स की टीम ने एक विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिये. बल्लेबाजी में फैजान ने 103 रन की आतिशी पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. ————————————— शतरंज प्रतियोगिता : आदित्य कुमार बने चैंपियन जिला शतरंज संघ के बैनर तले चेस इन स्कूल के तहत पीरपैंती स्थित गंगा ग्लोबल पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा व संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा ने दिया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच राउंड का खेल हुआ. इसमें आदित्य कुमार ने पांच अंक लेकर प्रतियोगिता के चैंपियन बने. अंशु मुर्मू ने 4.5 अंक के साथ उपविजेता बने. तृतीय स्थान पर अश्वनी कुमार उपाध्याय रहे. स्कूल प्रबंधन प्रतिभागियों को ट्रॉफी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें